---Advertisement---

TNPL 2025: अश्विन की टीम पर गंभीर आरोप, गेंद से छेड़छाड़ का मामला गरमाया; VIDEO

TNPL 2025 में आर अश्विन की टीम ड्रैग्स पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पैंथर्स ने आरोप लगाया कि उन्होंने केमिकल तौलिए से बॉल को बदला. लीग के अधिकारियों ने इन दावों को सबूत विहीन बताया. अगर जांच में सच्चाई मिली, तो अश्विन और उनकी टीम पर बैन लग सकता है.

Edited By : Vikash Jha | Updated: Jun 17, 2025 13:31 IST
Share :

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में आर अश्विन की कप्तानी वाली गिडीगुल ड्रैग्स पर गेंद से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. 14 जून को पैंथर्स के खिलाफ मुकाबले में ड्रैग्स ने शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन मैच के बाद पैंथर्स के सीईओ ने आरोप लगाया कि ड्रैग्स ने केमिकल लगे तौलिए से गेंद की स्थिति में बदलाव किया. शिकायत TNPL अधिकारियों तक पहुंची है. हालांकि TNPL सीईओ प्रसन्ना कनन ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि ना अंपायर और ना ही मैच रेफरी ने कोई गड़बड़ी पाई. मैच में अश्विन को गेंदबाजी में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने सलामी बल्लेबाजी में 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 12.3 ओवर में जीत दिला दी. यदि जांच में आरोप सही पाए गए तो टीम और अश्विन दोनों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- TNPL Ball Tampering Controversy: आर अश्विन बॉल टेम्परिंग केस में फंसे, लगा ये गंभीर आरोप

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.