Tom Banton: इन दिनों जहां भारत में IPL 2025 का जबरदस्त रोमांच चल रहा है, वहीं इंग्लैंड में एक बल्लेबाज ने बल्ले से तहलका मचा दिया है. समरसेट के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ नाबाद 344 रन की ऐतिहासिक पारी खेली है. इस पारी के दम पर उन्होंने रिकॉर्ड की बारिश की और अभी भी नाबाद है. ये खिलाड़ी पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था, लेकिन जब आईपीएल 2025 में नीलामी में उन्होंने अपना नाम दिया तो किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल किया और गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. यही वजह है कि दाएं हाथ के इस विस्फोटक ओपनर की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े
बैंटन ने 344 रन बनाकर जस्टिन लैंगर का 2006 में बनाया 342 रन का रिकॉर्ड तोड़ा. लैंगर इससे पहले समरसेट के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर थे, लकिन अब टॉम बैंटन उनसे आगे निकल गए हैं. इतना ही नहीं बैंटन ने दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का 1985 में बनाया गया 322 रन का रिकॉर्ड भी पीछे कर दिया.
Tom Banton surpassed some legendary names with his record-breaking 344* for Somerset 🙌 pic.twitter.com/rxoZzDGhDB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 5, 2025
चौकों की बारिश की
टॉम बैंटन ने लगभग 8 घंटे (496 मिनट) बल्लेबाजी की और अभी भी नाबाद हैं. वो 400 रनों का आंकड़ा पार करना चाहेंगे. बैंटन ने 381 गेंदों पर 344 रन बनाए हैं, उनके बल्ले से अब तक 53 चौके और 1 सिक्स भी निकला. उन्होंने समरसेट के लिए खेल के पहले दो दिनों में यह रन बनाए. बैंटन ने मैच के दूसरे दिन 84 रन से शुरुआत की और दूसरे दिन 260 रन जोड़े.
सबसे बड़ी साझेदारी बना दी
समरसेट के लिए टॉम बैंटन और जेम्स रेव ने मिलकर 371 रन की साझेदारी की।ये समरसेट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है. इससे पहले साल 2005 में 320 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड था, जो जॉन फ्रांसिस और इयान ब्लैकवेल ने बनाया था.
Tom Banton's innings is a reminder that the County Championship remains a brilliant platform on which to make a splash, get the attention of selectors and make a case for more shots at international cricket. https://t.co/olDHNAFUYp
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) April 5, 2025
समरसेट के लिए सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले बल्लेबाज
- टॉम बैंटन – 344* बनाम वॉर्सेस्टरशायर (2025)
- जस्टिन लैंगर – 342 बनाम सरे (2006)
- विव रिचर्ड्स – 322 बनाम वारविकशायर (1985)
- जस्टिन लैंगर – 315 बनाम मिडलसेक्स (2007)
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बदलने वाली है मुंबई इंडियंस की किस्मत, टीम के साथ जुड़े बूम-बूम बुमराह