न्यूजीलैंड टीम में नहीं मिली 5 साल से जगह, तो इस देश के लिए खेलने का किया फैसला
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर टॉम ब्रूस ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का साथ छोड़कर स्कॉटलैंड का दामन थाम लिया है. अब वो इस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. साल 2020 के बाद से ब्रूस कीवी टीम से बाहर चल रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

Tom Bruce: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर टॉम ब्रूस अब स्कॉटलैंड के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का साथ छोड़कर स्कॉटलैंड टीम का दामन थाम लिया है. स्कॉटलैंड ने ब्रूस को आगामी आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के लिए चुना है. कनाडा में होने वाले लीग 2 सीरीज में वह स्कॉटलैंड के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.
न्यूजीलैंड के ते कुइती में जन्मे ब्रूस स्कॉटलैंड के लिए खेलने के पात्र हैं, क्योंकि उनके पिता का जन्म एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) में हुआ था. उन्होंने इससे पहले साल 2016 में स्कॉटिश पुरुष विकास टीम के लिए खेला था. स्कॉटलैंड 29 अगस्त को ओंटारियो में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा.
विश्व मंच पर प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं ब्रूस
ब्रूस ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट को बताया कि उन्हें स्कॉटलैंड का फिर से प्रतिनिधित्व करने पर काफी गर्व है. उन्होंने कहा, ‘मुझे न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सौभाग्य मिला है और मैं विश्व मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं और स्कॉटलैंड टीम को सफलता हासिल करने में मदद करना चाहता हूं. क्योंकि मुझे पता है कि यह टीम सफलता हासिल कर सकती है और एक टीम के रूप में आगे बढ़ना जारी रखना चाहता हूं.’
मैं बस टीम को मदद करना चाहता हूं- टॉम ब्रूस
ब्रूस ने आगे कहा कि उन्होंने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम में अपने पिछले अनुभव का आनंद लिया और टीम को अगले विश्व कप तक पहुंचने में मदद करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक शानदार अनुभव था. मैंने स्कॉटलैंड के कई मौजूदा खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेला है और पिछले कुछ वर्षों में उनके बदलाव को देखना बहुत अच्छा रहा है, इसलिए मैं उनके साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं.’ उन्होंने आखिरी में कहा, ‘मेरे लिए, मैं किसी भी तरह से, किसी भी रूप में, बस टीम की मदद करना चाहता हूं ताकि वे लगातार अच्छा क्रिकेट खेल सकें, और अंततः हमें विश्व कप तक पहुंचा सकें.’
टॉम ब्रूस का इंटरनेशनल करियर
टॉम ब्रूस साल 2020 के बाद से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे. घरेलू मैदान पर लगातार रन बनाने के बावजूद वह न्यूजीलैंड टीम में जगह बनाने से असफल रहे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. आखिरी के दो मैच उन्होंने साल 2020 में भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें दोनों मुकाबले में वो खाता खोले बिना पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे.