---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: वो 10 धुरंधर, जिनका CSK के खिलाफ खूब चलता है बल्ला, नंबर 1 वाले का इस बार नहीं दिखेगा जलवा

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर रनों की बारिश करते दिखेंगे. यहां हम आपके लिए उन 5 धुरंधरों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने आईपीएल 2008 से लेकर अब तक सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

most runs against Chennai Super Kings in IPL history
most runs against Chennai Super Kings in IPL history

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 5 बार की चैंपियन पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरेगी. इस टीम ने पिछले 17 सालों में 5 खिताब जीते हैं. सीएसके सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. इस टीम की बॉलिंग और बैटिंग दोनों मजबूत रहे हैं. हालांकि 5 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका चेन्नई के खिलाफ खूब बल्ला चलता है. ये खिलाड़ी क्रीज पर आकर येलो जर्सी वाले गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हैं. जिस बल्लेबाज ने इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वो इस सीजन किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शामिल हैं, जिन्होंने अपने खेल से पूरी दुनिया में नाम कमाया है. इसमें पहला नाम शिखर धवन का है, जो अब संन्यास ले चुके हैं, वहीं दूसरा नाम विराट कोहली और तीसरा नाम रोहित शर्मा का है. धवन के नाम सबसे ज्यादा 1,057 रन दर्ज हैं, उन्होंने 29 मैचों में यह कमाल किया था.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘हमें उनकी कमी खलेगी’ जसप्रीत बुमराह को लेकर कोच महेला जयवर्धने ने बताई सच्चाई

दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?

चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जो अब तक 32 मैचों में 37.61 की औसत और 126.26 के स्ट्राइक रेट से 1053 रन कर चुके हैं. फिर नाम आता है रोहित शर्मा का है, जो अब तक 34 मैचों में 896 रन बना चुके हैं. रोहित ने 7 फिफ्टी और 1 शतक भी लगाया है. नीचे देखिए पूरी लिस्ट

---Advertisement---

CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

संक्षिप्त खिलाड़ी प्रदर्शन (मैच, औसत, कुल रन)

क्रमांकखिलाड़ी का नाममैचकुल रनऔसत
1शिखर धवन291,05744.04
2विराट कोहली321,05337.61
3रोहित शर्मा3489629.87
4दिनेश कार्तिक3172729.08
5डेविड वॉर्नर2169633.14
6कीरोन पोलार्ड2358336.44
7केएल राहुल1455342.54
8रॉबिन उथप्पा2254728.79
9एबी डीविलियर्स2553223.13
10शेन वॉटसन1248043.64

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.