Most Catches in Cricket: वो 10 दिग्गज, जिन्होंने लपके सबसे ज्यादा कैच, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल
Most Catches in Cricket history: क्रिकेट में शानदार कैच पकड़ने वाले फील्डर्स का अहम योगदान होता है. हम आपको दुनिया के उन 10 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं.
Most Catches in Cricket history: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें बॉलिंग, बैटिंग के अलावा फील्डिंग का भी अहम रोल होता है. फील्डिंग से कई मैच जीते जाते हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर मैच जीतना है तो फील्डिंग डिपार्टमेंट मजबूत होना चाहिए, क्योंकि बाउंड्री पर आते कैच मुश्किल होते हैं. कई खिलाड़ी हवा में उछलकर गेंद को रोकते हैं और टीम के लिए अहम रन बनाते हैं. अगर किसी बल्लेबाज को कैच छूट गया तो फिर वो विरोधी टीम पर भारी पड़ता है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. नंबर एक पर महेला जयवर्धने हैं. उनके अलावा रिकी पोंटिंग, और रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं. भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ और विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (Players with most catches in cricket history)
1. महेला जयवर्धने- श्रीलंका के इस स्टार क्रिकेटर ने अपने करियर में 440 कैच पकड़े हैं. उन्होंने यह कमाल 652 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किया है और इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
2. रिकी पोंटिंग – ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने 560 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 364 कैच पकड़े हैं. पोंटिंग अपनी तेज रिफ्लेक्स और स्लिप फील्डिंग के लिए जाने जाते थे.
3. रॉस टेलर- न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने 450 मैचों में 351 कैच पकड़े हैं. टेलर अपनी आक्रामक बैटिंग के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी मशहूर रहे हैं.
4. राहुल द्रविड़- द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 534 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 334 कैच पकड़े हैं. वह स्लिप में शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे और कई यादगार कैच पकड़े हैं.
5. विराट कोहली – पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 537 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 319 कैच पकड़े हैं. वह वर्तमान में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.
6. स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 339 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 315 कैच पकड़े हैं. स्लिप और गली में उनकी फील्डिंग शानदार होती है.
7. जो रूट- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 354 मैचों में अब तक 310 कैच लिए हैं. रूट स्लिप में फील्डिंग करते पाए जाते हैं.
8. स्टीवन फ्लेमिंग– न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी ने करियर के 396 मैचों में 306 कैच लिए हैं. एक मैच में उन्होंने 5 कैच पकड़े थे.
9. ग्रीम स्मिथ- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 347 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 292 कैच पकड़े हैं। कप्तानी के साथ-साथ उनकी फील्डिंग भी शानदार रही है.
10. मार्क वॉ – ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन फील्डरों में से एक मार्क वॉ ने 372 मैचों में 289 कैच पकड़े हैं. स्लिप और इनर सर्कल में उनकी गजब की फील्डिंग के लिए वह जाने जाते थे.