Unbreakable cricket records: क्रिकेट का इतिहास रिकॉर्ड्स से भरा हुआ है. इस खेल में हर दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. कुछ कीर्तिमान ऐसे हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. सालों पहले बने यह रिकॉर्ड आज भी कायम है. इनका टूटना तो दूर कोई भी खिलाड़ी इनके आसपास सभी नहीं पुहंचा. क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में यह रिकॉर्ड अमर हैं. इनका टूटना असंभव सा लगता है. नीचे जानिए विस्तार से..
क्रिकेट के 10 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना लगभग असंभव
- डॉन ब्रैडमैन: टेस्ट में 99.94 की बल्लेबाजी औसत
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में 99.94 का बल्लेबाजी औसत का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. 67 साल पहले रिटायर हुए ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड के पास भी कोई बल्लेबाज नहीं पहुंचा. उनके बाद सबसे अच्छा औसत दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम पोलाक (60.97) का है.
- सचिन तेंदुलकर- वनडे में सबसे जद्यादा 18,426 रन
सचिन तेंदुलकर ने वनडे में सबसे ज्यादा 18,426 रन बनाए हैं. उनके बाद रिटायर हो चुके खिलाड़ियों में कोई इस आंकड़े के करीब नहीं पहुंच पाया है. मौजूदा खिलाड़ियों में भी कोई बल्लेबाज इस रफ्तार से रन नहीं बना रहा.
- मुथैया मुरलीधरन- 1347 इंटरनेशनल विकेट
मुथैया मुरलीधरन के नाम 1,347 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. 1000 से ज्यादा विकेट का आंकड़ा पार करने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं. दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (1001 विकेट) हैं. मौजूदा युग में कोई भी गेंदबाज इस आंकड़े के करीब नहीं है.
- जैक होब्स- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61,760 रन
जैक होब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61,760 रन बनाए हैं. मौजूदा दौर के महान बल्लेबाजों, जैसे सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, इनमें से कोई भी इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच सका.
- जिम लेकर- एक टेस्ट मैच में 19 विकेट
1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था. टेस्ट की दोनों पारियों में 20 में से 19 विकेट लेने का कारनामा किसी और ने नहीं किया. ये रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है.
- ग्राहम गूच- एक टेस्ट मैच में 456 रन
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट में 333 और 123 रन बनाकर कुल 456 रन बनाए थे. यह किसी एक टेस्ट मैच में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. ब्रायन लारा के 400 रन के बावजूद इस रिकॉर्ड को अब तक तोड़ा नहीं जा सका है.
- विल्फ्रेड रोड्स- फर्स्ट क्लास में 4204 विकेट
इंग्लैंड के लीडेंज स्पिनर विल्फ्रेड रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4204 विकेट लिए थे. फर्स्ट क्लास के इतिहास में 4000 से ज्यादा विकेट लेने वाले वह एकमात्र गेंदबाज हैं. किसी मौजूदा गेंदबाज के लिए इस रिकॉर्ड तक पहुंचना नामुमकिन है.
- चामिंडा वास- वनडे में 8 विकेट (19 रन देकर)
साल 2001 में श्रीलंका के चामिंडा वास ने 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे. किसी एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट का यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है.
- क्रिस गेल- टी20 में 30 गेंदों पर शतक
क्रिस गेल ने आईपीएल में 30 गेंदों में शतक जड़ा था. इतनी तेजी से शतक बनाने के लिए हर गेंद पर लगभग 3 रन चाहिए, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल काम है. ये रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा.
- फिल सिमंस- 10 ओवर में सिर्फ 3 रन
वेस्टइंडीज के फिल सिमंस ने 23 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे में 10 ओवर में 8 मेडन डालते हुए सिर्फ 3 रन दिए थे. इस मैच में सिमंस ने 0.3 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की और 4 विकेट भी लिए. इतनी किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है.