---Advertisement---

 
क्रिकेट

Cheteshwar Pujara के करियर की 3 बेस्ट पारियां, संकटमोचन बनकर जीत में बदल दी थी ‘हार’

चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर बेहतरीन पारियां खेली. उनकी अद्भुत बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने कई हारे हुए मुकाबलों में जीत हासिल की थी. आइए आपको भी बताते हैं ऐसी ही उनकी 3 यादगार पारियों के बारे में....

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara Memorable Innings: टीम इंडिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन कर विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. उनके खेलने का अंदाज बहुत ही अद्भुत था. गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से डरते नजर आते थे क्योंकि पुजारा सिर्फ एक गेंदबाज को नहीं तोड़ते थे धीरे-धीरे उनकी सभी उम्मीदों को भी खत्म कर देते थे. उनका क्रीज पर होना हर किसी को भरोसा दिलाता था कि वो टीम इंडिया को मुश्किलों से निकाल लेंगे. ये भरोसा ऐसे ही नहीं बना था उन्होंने कई बार ऐसी बेहतरीन पारियां खेली हैं जिन्हें आजतक क्रिकेट प्रेमी याद करते हैं. तो चलिए आपको भी उनकी ऐसी 3 शानदार पारियों के बारें में बताते हैं जब धुरंधर से धुरंधर विपक्षियों ने भी उनके आगे घुटने टेक दिए.

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महान पारी

साल 2018 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. सीरीज का पहला मैच एडिलेड के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. विराट कोहली की कप्तानी में युवा जोश से भरी हुई टीम इंडिया इस दौरे पर धमाल मचाने को तैयार थी. इसकी शुरुआत चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़कर की थी. उन्होंने पहली पारी में 123 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 250 रनों का स्कोर खड़ा किया. मैच की दूसरी पारी में भी उन्होंने 71 रन बनाए. उन्होंने कुल मिलाकर इस मैच में 194 रन बनाए और भारतीय टीम ने एडिलेड में 15 साल के लंबे इंतजार के बाद जीत हासिल की. उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. 

जोहान्सबर्ग टेस्ट में खेली थी 153 रनों की पारी

साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी उन्होंने टीम के लिए एक यादगार पार खेली थी. साल 2018 के दौरे पर जब जोहान्सबर्ग के मैदान पर टीम इंडिया खेलने उतरी तो उछाल भरी पिचों पर जल्द ही 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद क्रीज पर उतरे पुजारा ने हर गेंदबाज की क्लास लगाते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने नाबाद 153 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 307 रन बनाए और मैच में जीत हासिल की.

---Advertisement---

रांची में रचा डाला था इतिहास

पुजारा की ऐतिहासिक पारियों की बात होगी तो रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को कैसे भूला जा सकता है. उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई और साथ ही टीम इंडिया को सीरीज हार से भी बचाया. 11 घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने 202 रनों की अमूल्य पारी खेली थी. टीम इंडिया इस मैच में अगर हार जारी सीरीज भी गंवा देती लेकिन पुजारा की मैराथन पारी के दम पर भारत ने ये मैच ड्रॉ पर खत्म किया.

ये भी पढ़िए- चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान, करियर में लगाए कुल इतने शतक

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.