लीड्स में टीम इंडिया ने कैसे गंवाया जीता हुआ मैच? इन 5 बड़ी गलतियों से परेशान होंगे कप्तान गिल
IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी का दौर भी हार से शुरू हुआ है. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कई बड़ी गलतियां हुई हैं आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में.

IND vs ENG: टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद टीम की कमान युवा हाथों में है. शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान ये पहला दौरा है और उन्हें लेकर टीम मैनेजमेंट काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है. लेकिन इसके बाद भी गलतियां छुपाई नहीं जा सकती है. फिलहाल टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है. टीम में युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और इस मैच में हुई गलतियों को सुधारना होगा. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ऐसी पहली टीम बनी जिसके बल्लेबाजों ने एक मैच में 5 शतक जड़े हों और फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. पिछले 9 मैचों में से टीम ने 7 मैच हारे हैं और केवल 1 मैच में ही जीत दर्ज हुई है. इस मैच में हार के लिए टीम की तरफ से 5 बड़ी गलतियां हुई हैं जो कि उन्हें आगामी मैचों में सुधारनी होंगी.
India lost the Headingley Test after being 430/3 in the 1st innings and 333/4 in the 2nd innings. pic.twitter.com/Fqtd1B9LCB
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 24, 2025
पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया सरेंडर
लीड्स में भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में 4 शतकवीर रहे. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने इस मैच में शानदार शतक जड़े. इसके दम पर टीम इंडिया ने दोनों पारियों में अच्छे रन बनाए लेकिन जीत के लिए ये काफी नहीं था. लीड्स की पिच पर अगर टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने सरेंडर नहीं किया होता तो टीम इस मैच में हार का सामना तो नहीं करती. पहली पारी में एक वक्त पर टीम इंडिया का स्कोर 430 रन पर 3 विकेट था. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो महज अगले 41 रनों में टीम ने 7 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 471 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में भी हालात इसी तरह के नजर आए. 333 के स्कोर पर 4 विकेट होने के बाद जब विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो महज 31 रनों के भीतर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए. आगामी मैचों में टीम इंडिया को इस गलती को सुधारना होगा.
THE TWO COLLAPSE HURT TEAM INDIA 💔 pic.twitter.com/Y98VyztYi9
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2025
फील्डिंग ने डुबाई टीम इंडिया की लुटिया
टीम इंडिया की इस हरा का प्रमुख कारण खराब फील्डिंग को भी माना जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया कहीं आगे होती अगर टीम के खिलाड़ी कैच नहीं छोड़ते. टीम इंडिया ने इस मैच की दोनों पारियों में कुल 10 कैच टपकाए जिसका फायदा इंग्लिश बल्लेबाजों ने उठाया और अपने इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज पूरा किया. यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग इस मैच में बेहद ही खराब रही और उन्होंने कई आसान मौकों को गंवाया. दूसरी पारी में अगर जायसवाल डकेट का कैच पकड़ लेते तो मैच का परिणाम अलग हो सकता था.
Multiple drops in the field led to India's downfall from a position of strength in Leeds 🧈
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 24, 2025
🔗 https://t.co/YbH4KCDsGF pic.twitter.com/wxLAByPaIE
टीम कॉम्बिनेशन पर भी खड़े हो रहे सवाल
टीम इंडिया पहले टेस्ट में जिस कॉम्बिनेशन के साथ उतर थी उसपर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के प्लेइंग 11 में शामिल होने को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट नाखुश दिखे. बल्ले से दोनों ही इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए तो वहीं गेंदबाजी में भी खास असरदार नहीं दिखें. शार्दुल ने इस मैच की दोनों पारियों में महज 5 रन बना पाए और गेंदबाजी में उनको केवल 2 विकेट ही हासिल हुए. जडेजा की बात करें तो उन्होंने इस मैच में केवल 1 विकेट ही हासिल कर पाए और बल्ले से केवल 36 रन ही निकले. टीम इंडिया अगले मैच में शार्दुल की जगह नितीश कुमार रेड्डी और जडेजा की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है.
तेज गेंदबाजी में नहीं दिखी ‘जान’
टेस्ट क्रिकेट में अगर किसी टीम को जीत हासिल करनी है तो 20 विकेट हासिल करने होते हैं. इंग्लैंड में इसके लिए तेज गेंदबाजों को धारदार गेंदबाजी करनी होती है. लीड्स में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद ही खराब नजर आई. जसप्रीत बुमराह की पहली पारी को छोड़ दें तो कोई भी गेंदबाज पूरे मैच में कहीं भी असरदार साबित नहीं हुआ. प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर बहुत ही महंगे साबित हुए और विकेट लेने में भी नाकाम नजर आए. कृष्णा ने इस मैच में 5 विकेट जरूर हासिल किए लेकिन उनका इकॉनमी 6 से भी ज्यादा का रहा. इसके अलावा सिराज बीते काफी समय से बेअसर नजर आ रहे हैं. दूसरी पारी में किसी भी टीम के लिए 371 रनों का टारगेट अच्छा माना जाता है लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया रन चेज नहीं बचा पाई. इसी के साथ टीम का तेज गेंदबाजी लाइनअप के पास अनुभव की साफ कमी भी नजर आई.
THE WINNING MOMENT FOR ENGLAND – A RECORD BREAKING CHASE. pic.twitter.com/knNKHzs6ZY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 24, 2025
कप्तानी की जिम्मेदारी के तैयार नहीं गिल?
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए नया दौर शुरू हुआ है लेकिन क्या गिल इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गिल की कप्तानी में फिलहाल वो स्पार्क देखने को नहीं मिल रहा है जो रोहित और उनसे पहले विराट की कप्तानी में देखने को मिलती थी. उनको बतौर कप्तान अभी बहुत कुछ सीखने को है जो कि मैच दर मैच उन्हें देखना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मैचों में उनकी कड़ी परीक्षा होने वाली है.
ये भी पढ़िए- Team India के लिए रेड बॉल क्रिकेट का सबसे खराब दौर? ‘गंभीर राज’ में अधर में लटका भविष्य