Champions Trophy 2025: कौन चटकाएगा सबसे ज्यादा विकेट? इन 4 खिलाड़ियों में चल रही गजब रेस
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में सभी टीमों के बीच शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट कौन ले पाएगा ये बड़ा सवाल है. आइए आपको भी बताते हैं अभी तक के टॉप 5 गेंदबाज कौन हैं.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को लेकर जंग तेज हो चुकी है. ग्रुप स्टेज की लड़ाई खत्म होने तक केवल 4 टीमें ही टूर्नामेंट में बचेंगी. ग्रुप ए में से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. ग्रुप बी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका नॉकआउट के लिए दावेदार नजर आ रहे हैं. गेंदबाज अपनी टीमों के लिए इस टूर्नामेंट में अहम किरदार निभाते हुए दिख रहे हैं. अफगानिस्तान को अजमतुल्लाह उमरजई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कौन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएगा.
रेस में सबसे आगे उमरजई
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई बल्ले के साथ साथ गेंद से भी कहर बरपा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे. इसके अभी तक टूर्नामेंट में उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी भी 6.51 का रहा है.
Matthew Short was dismissed for 20 runs off 15 balls, hitting 3 fours and 1 six, at a strike rate of 133.33, caught by Gulbadin Naib off Azmatullah Omarzai's bowling.#ICCMensChampionsTrophy #AFGvAUS #DilSeCricket pic.twitter.com/3BZiVQysIs
— PTV Sports (@PTVSp0rts) February 28, 2025
द्वारशुइस ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया अपनी मेन बॉलिंग लाइन अप के साथ इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं उतर पाई लेकिन बेंजामिन जेम्स द्वारशुइस ने टीम को इस बात की कमी महसूस नहीं होने दी. द्वारशुइस ने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 6 से भी कम का रहा है.
Ben Dwarshuis stood tall in a run-fest! Three crucial wickets for Australia at Gaddafi!
— Islamabad United (@IsbUnited) February 22, 2025
Our Sheru is getting ready to roar in #HBLPSL10! 🔥#AUSvENG #ChampionsTrophy pic.twitter.com/f1ZnquYbNM
टूर्नामेंट में शमी के नाम 5 विकेट
न्यूजीलैंड के ब्रेसवेल, विल ओ’रूर्के और भारत के मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में 5-5 विकेट हासिल कर चुके हैं. तीनों ही खिलाड़ियों ने 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं लेकिन इकॉनमी के मामले में ब्रेसवेल सबसे आगे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में केवल 3.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है. इन तीनों ही खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लड़ाई देखने को मिल सकती है.
He is BACK and HOW 🤩
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
𝗙𝗜𝗙𝗘𝗥 for Mohd. Shami against Bangladesh!
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @MdShami11 pic.twitter.com/sX0dT9cCbp
ये भी पढ़िए- Jos Buttler के बाद कौन बनेगा इंग्लिश टीम का कप्तान, इन तीन खिलाड़ियों में रहेगी जंग