IPL में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले 5 दिग्गज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल
Most sixes for a single IPL team: आईपीएल का इतिहास रिकॉर्ड्स से भरा हुआ है. 5 ऐसे दिग्गज हैं, जिन्होंने किसी एक टीम की तरफ से छक्कों की बारिश की है. इस लिस्ट में 2 विदेशी बल्लेबाज भी शामिल हैं, जिनका आईपीएल 2025 में जलवा नहीं दिखेगा.
Most sixes for a single IPL team: इंडियन प्रीमियर लीग पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस टी20 क्रिकेट लीग है. इस लीग में पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी देशों के खिलाड़ी खेलने को बेताब रहते हैं. यहां पैसा और नाम सबकुछ मिलता है, बस आपको प्रदर्शन करना होता है. इस लीग ने भारतीय क्रिकेट को कई सितारे दिए हैं. साल 2008 से लेकर अब तक 17 सीजन हो चुके हैं. 22 मार्च से 18वां सीजन शुरू होने वाला है. इससे पहले हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने इस लीग के इतिहास में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया है.
Most sixes by Indian players in IPL 2024:
Abhishek Sharma – 35.
Virat Kohli – 30*.
Virat Kohli is ruling. 🐐 pic.twitter.com/AmebQCnJhh---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2024
आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के
1. विराट कोहली (RCB)
इस दिग्गज ने आरसीबी के लिए 258 पारियों में 286 छक्के लगाए हैं. वो इस लीग के इतिहास में किसी भी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. कोहली एक बार फिर RCB के लिए जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.
2. क्रिस गेल (RCB)
बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उन्होंने 90 पारियों में 263 सिक्स जमाए हैं. गेल इस टीम के लिए कई सीजन खेले. आईपीएल 2025 में गेल का जलवा नहीं दिखेगा.
3. कायरन पोलार्ड (MI)
वेस्टइंडीज से आने वाले इस दिग्गज ने पूरा आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस के लिए खेला है. उन्होंने मुंबई के लिए 193 पारियों में 258 छक्के जमाए थे. वो आईपीएल 2025 में मुंबई टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं.
4. एमएस धोनी (CSK)
दाएं हाथ के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 255 पारियों में 248 छक्के लगाए हैं. धोनी ने इस टीम को 5 खिताब भी दिलाए हैं. वो इस लीग के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं. आईपीएल 2025 में 43 साल के धोनी एक बार फिर छक्कों की बारिश करते दिखेंगे, क्योंकि वो बतौर अनकैप्ड सीएसके के लिए रिटेन हुए थे.
5. रोहित शर्मा (MI)
मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 खिताब दिला चुके रोहित आईपीएल 2025 में भी जलवा दिखाएंगे. इस खिलाड़ी ने अब तक की 217 पारियों में 245 छक्के ठोके हैं. रोहित इस लीग के विस्फोटक ओपनर्स में शामिल हैं, जो आते ही चौके-छक्कों की बारिश करने के लिए पहचान रखते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या IPL 2025 से पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का होगा तलाक?
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया संन्यास