IPL 2025: भारत में आईपीएल का मतलब सिर्फ मनोरंजन ही नहीं होता बल्कि कई युवा खिलाड़ियों के लिए ये एक मौका होता है. अगर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो उनके लिए सीधा टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाते हैं. ये हर साल हम आईपीएल में देखते हैं. इस साल भी कई ऐसे युवा सितार उभर कर सामने आ रहे हैं जिनका नाम इससे पहले किसी ने भी नहीं सुना था. ये खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए दमदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
आईपीएल में युवाओं का बोलबाला
मुंबई की तरफ से अश्विनी कुमार ने ड्रीम डेब्यू किया. उन्होंने पहले ही मैच में केकेआर के खिलाफ 4 विकेट झटके. फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने शेर ए पंजाब नाम की लीग से सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा केरल के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने भी पहले ही मैच में मुंबई के लिए 3 विकेट झटके. सनराइजर्स की तरफ से खेल रहे अनिकेत वर्मा ने भी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता है.
डिटेल जानकारी के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शर्मसार कर देंगे ये आंकड़े, न्यूजीलैंड के खिलाफ बदतर हुए हालात