---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup के टॉप 5 शतकवीर, जिन्होंने ठोकी सबसे ज्यादा सेंचुरी, कौन है नंबर 1?

Asia Cup: एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में टीम इंडिया का एकमात्र बल्लेबाज है. नंबर एक पर ऐसा नाम है, जिसने सालों पहले संन्यास ले लिया था.

most centuries in Asia Cup history
most centuries in Asia Cup history

most centuries in Asia Cup history: इस वक्त एशिया कप 2025 को लेकर माहौल बना हुआ है. अगले महीने यानी 9 सितंबर से 8 टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का यूएई में आगाज होगा. बीसीसीआई की मेजबानी में होने वाला ये टूर्नामेंट फैंस के लिए बेहद खास है. इसका इतिहास बेहद पुराना है. जिसमें कई बल्लेबाज आए और गए, लेकिन 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतकों के लिए पहचाने गए. हम आपके लिए एशिया कप के इतिहास के उनके धुरंधरों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने बल्ले से रनों की बारिश की और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट में जगह बनाई.

एशिया कप पहले वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था, लेकिन 2016 में पहली बार ये टी20 फॉर्मेट में खेला गया. 1984 से लेकर अब तक 2 बार ऐसा मौका आया जब 20-20 ओवरों में इसे आयोजित कराया गया है. अब तीसरी बार ये 20-20 ओवरों का होने जा रहा है. यहां हम आपके लिए एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक और टी20 में शतक लगाने वाले 2 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

---Advertisement---

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

1. सनथ जयसूर्या

---Advertisement---

    श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी सनथ जयसूर्या अपनी तूफानी बैटिंग के लिए पहचाने गए. उन्होंने एशिया कप में भी धमाल माचाया और शतकों किंग बने. मतलब सबसे ज्यादा शतक उन्हें के नाम दर्ज हैं. इस टूर्नामेंट के 25 मैचों में 6 सेंचुरी के साथ उन्होंने कुल 1220 रन बनाए, जो 53.04 के शानदार औसत से आए हैं. .

    2. विराट कोहली

    एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में टीम इँडिया की रनमशीन कहे जाने वाले विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने वनडे फॉर्मेट के 16 मैचों में 4 शतक ठोके हैं. उन्होंने 61.83 की औसत से 742 रन बनाए थे.

    3. कुमार संगाकारा

    श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा को कौन नहीं जानता. वो अपनी क्लासिक बैटिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर रहे. बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बैटर ने 24 मैचों में 4 शतक जड़े हैं. वो नंबर तीन पर काबिज हैं. संगाकारा ने 48.86 की औसत से 1075 रन बनाए थे. वो सालों पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

    4. शोएब मलिक

    पाकिस्तान के स्टाइलिश बैटर शोएब मलिक शानदार बैटिंग और अपनी फिटनेस को लेकर फेमस रहे. उन्होंने एशिया कप के 17 मैचों में 3 शतक ठोके. जब भी वो क्रीज पर आते थे तो उन्हें आउट करना मुश्किल होता था. एशिया कप के इतिहास में उन्होंने 65.50 की औसत से 786 रन बनाए थे.

    5. लाहिरू थिरिमाने

    इस लिस्ट में 5वें यानी सबसे आखिरी नंबर पर श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने हैं, जिन्होंने 8 मैचों में दो शतक जड़े हैं. उनके बल्ले से 45.37 की औसत से 363 रन निकले थे. अब ये खिलाड़ी भी रिटायर हो चुका है. थिरिमाने मिडिल ऑर्डर में खेलते थे, उनके पास गजब की टेक्नीक थी.

    एशिया कप टी20 में 2 खिलाड़ियों ने लगाया शतक

    एशिया कप साल 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में हुआ था. इस दौरान सिर्फ 2 बैटर्स ने सेंचुरी जमाई थी. इनमें विराट कोहली और हांगकांग के बाबर हयात का नाम शामिल है. बाबर ने 5 मैचों में 1 शतक जमाया और 47 की औसत से 122 रन किए, जबकि विराट ने 10 मैचों में 1 शतक के दम पर 85.80 की औसत से 429 रन किए थे. अब देखना होगा कि इस बार यूएई में होने वाले जा रहे इस टूर्नामेंट में कौन शतक लगाता है.

    ये भी पढ़ें: Buchi Babu Trophy 2025: 23 दिन, 27 मुकाबले, खिताब के लिए भिड़ेंगी 16 टीमें, यहां जानिए शेड्यूल से लेकर लाइव तक की पूरी डिटेल्स

    Who is Waqar Salamkheil: कौन हैं वकार सलामखिल, जिन्होंने CPL 2025 में गेंदबाजी से मचाया तहलका, 6 साल पहले खेला था इंटरनेशनल मैच

    HISTORY

    Written By

    Bhoopendra


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.