---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most catches in ENG vs IND: सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

Most catches in ENG vs IND Anderson Tendulkar Trophy 2025: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टेस्ट सीरीज में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा कैच लेने का कमाल किया है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के 3 जबकि भारत के 2 खिलाड़ी शामिल हैं.

Most catches in ENG vs IND Anderson Tendulkar Trophy 2025
Most catches in ENG vs IND Anderson Tendulkar Trophy 2025

Most catches in ENG vs IND Anderson Tendulkar Trophy 2025: इन दिनों इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. आखिरी मुकाबला द ओवल में चल रहा है. इस सीरीज में जहां गेंदबाज और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपनी फील्डिंग से सबका दिल जीता. पहले टेस्ट से लेकर अब तक दोनों टीमों के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी जबरदस्त फुर्ती और भरोसेमंद हाथों से कैच पकड़े और मैच का रुख बदल दिया. हम आपके लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं.

हैरी ब्रूक (Harry Brook) नंबर एक पर काबिज

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस सीरीज में बल्लेबाजी में भले ही वो कमाल ना किया है, जिसकी उनसे उम्मीद थी, लेकिन फील्डिंग में भी वह सबसे आगे रहे. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में सबसे ज्यादा 11 कैच लपके और विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. स्लिप में उनकी पकड़ ने इंग्लैंड की गेंदबाजी को धार दी.

---Advertisement---

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 फील्डर

  • 1. इंग्लैंड के स्टार बैटर हैरी ब्रूक ने अब तक 5 मैचों की 10 पारियों में 11 कैच लिए हैं. वह सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर हैं.
  • 2. इंग्लैंड के इंग्लैंड स्टार ओपनर जैक क्रॉली ने इस सीरीज के 5 मैचों की 10 पारियों में कुल 6 कैच लपके हैं. वो इस लिस्ट में नंबर 2 पर हैं.
  • 3. टीम इंडिया के स्टार ओपनर केए राहुल ने बल्ले से के साथ गेंद से भी जलवा दिखाया. राहुल ने 5 मैचों की 9 पारियों में 5 कैच लपके हैं.
  • 4. इंग्लैंड टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट ने भी इस सीरीज में कमाल की फील्डिंग की. उन्होंने अब तक 5 कैच लिए हैं.
  • 5. कैच पकड़ने के मामले में टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर का नाम भी शामिल है, जो अब तक 5 मैचों की 8 पारियों में 4 कैच ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: किसके लिए था ‘Flying Kiss’ सेलिब्रेशन, शतकवीर जशस्वी जायसवाल ने खुद किया खुलासा

सचिन या विराट, आखिर कौन है महान क्रिकेटर? AB de Villiers ने अपने जवाब से जीत लिया सबका दिल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.