Towhid Hridoy 4 Match Ban: बांग्लादेश के खिलाड़ी तौहीद ह्रदय पर 4 मैचों का बैन लगाया गया है. ह्रदय के खिलाफ हुई इस कार्रवाई को लेकर बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल ने इसकी आलोचना की है. इस पूरे मामले को लेकर बीते दिनों काफी विवाद होता देखा गया. ढाका प्रीमियर लीग में तौहीद बशुंधरा ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग (डीपीडीसीएल) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को लीड कर रहे हैं. पहले उनके ऊपर एक मैच का बैन लगाया गया था जिसे अब बढ़ाकर 4 मैच का कर दिया गया है.
तौहीद ह्रदय पर क्यों लगा बैन?
डीपीडीसीएल के दौरान एक मैच में आउट होने के बाद भी ह्रदय अपनी जगह पर खड़े रहे और अंपायर के फैसले पर अपनी असहमति जताई. मैच अधिकारियों को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई और इसके लिए उन्हें आचार संहिता के तहत लेवल 1 अपराध के रूप में दोषी पाया गया. उनकी इस गलती के लिए 10,000 का जुर्माना लगाया गया और 1 डिमेरिट अंक भी दिया गया.
Towhid Hridoy handed four-match ban amid controversy https://t.co/0xgFVplMiD
— UNB – United News of Bangladesh (@unbnewsroom) April 27, 2025
तमीम इकबाल ने की इसकी आलोचना
बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल ने पूरे मामले में तौहीद ह्रदय के साथ खड़े हुए नजर आए. उन्होंने बोर्ड कार्यालय के बाहर कहा ‘वो पहले ही अपनी सजा काट चुका है. फिर उसने दो मैच खेले और अब अचानक उसे फिर से निलंबित कर दिया गया है? ये किस कानून के तहत किया जा रहा है? ये हास्यास्पद है. आप किसी को खेलने की अनुमति देने के बाद उसे फिर से निलंबित नहीं कर सकते.’
बोर्ड ने पूरे मामले पर क्या कहा?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस मामले को लेकर कहा, ‘ह्रदय ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है और अनुशासनात्मक सुनवाई में इसका विरोध किया है. पहले से सूचना होने के बाद भी वो अंपायरों के ड्रेसिंग रूम में होने वाली सुनवाई में नहीं पहुंचे.’
इसके आगे बताया गया कि ‘इस नए डिमेरिट अंक के साथ उनके खाते में अब कुल 8 डिमेरिट अंक हो गए हैं. जिसके चलते उनके ऊपर 4 मैचों का बैन लगाया जा रहा है जो कि तुरंत प्रभावी होगा.’
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ऐसा क्या हुआ कि बीच मैदान एक-दूसरे से ‘भिड़’ गए विराट-राहुल, वायरल VIDEO ने मचाई सनसनी