---Advertisement---

 
क्रिकेट

टीम इंडिया को मिल गया नया स्पॉन्सर! Asia Cup 2025 की जर्सी पर दिखेगा इस कंपनी का नाम?

Asia Cup 2025: ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद ड्रीम 11 अब टीम इंडिया की जर्सी पर नजर नहीं आएगा. ऐसे में अब एक नई कंपनी का नाम इसके लिए सामने आ रहा है. कौन है ये कंपनी चलिए आपको भी बताते हैं.

Team India Sponsor
Team India Sponsor

Asia Cup 2025: ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद भारत में सभी बेटिंग एप बंद हो रहे हैं. इसकी चपेट में ड्रीम 11 भी आई और इसी के चलते टीम इंडिया के साथ उनका करार भी खत्म हो गया. ड्रीम 11 और बीसीसीआई के करार के तहत टीम इंडिया की जर्सी पर कंपनी का नाम लिखा हुआ नजर आता था. एशिया कप से पहले पास हुए इस बिल ने बीसीसीआई को नए स्पॉनसर की तलाश में जुटने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में सबके मन में सवाल खड़े हो रहा है कि क्या टूर्नामेंट में टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के खेलेगी? 

टोयोटा बनेगा टीम इंडिया की नया स्पॉनसर 

एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन और फिनटेक स्टार्टअप ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप के लिए इंटरेस्ट दिखाया है. अगर ऐसा होता है तो एशिया कप की जर्सी में टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन का नाम नजर आ सकता है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार बीसीसीआई इस बार ज्यादा बड़ी डील साइन कर सकती है.

नहीं मिली स्पॉन्सरशिप तो क्या होगा?

9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 से पहले अगर बीसीसीआई को नया स्पॉन्सर नहीं मिल पाता है तो टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के नजर आ सकती है. इससे पहले बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था, “अगर इसके लिए परमिशन नहीं मिल पाती है तो तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं. बीसीसीआई देश की हर पॉलिसी को फॉलो करने के लिए प्रतिबद्ध है.” 

---Advertisement---

ड्रीम 11 ने साल 2023 में बाईजूस की जगह बीसीसीआई से करार किया था. दोनों के बीच में स्पॉन्सरशिप के लिए 358 करोड़ की डील हुई थी, जिसमें हर घरेलू मैच के लिए 3 करोड़ तो वहीं बाहरी मैच के लिए 1 करोड़ शामिल थे. 

ये भी पढ़िए- Who is Vishnu Vinod: 10 छक्के, 3 चौके, जिसे IPL में मिले सिर्फ 6 मैच, उसने संजू सैमसन की टीम को धो डाला, कूटे 94 रन

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.