---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मैंने 3 महीने पहले से शराब छोड़ दी थी..’ टीम इंडिया की हालत पतली करने वाले कंगारू खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत के दौरान ये बयान दिया. वह BGT में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. पढ़ें पूरी खबर..

Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम इस सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद एक मुकाबले को छोड़कर सभी मैच गंवा दी. पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के जिस बल्लेबाज ने भारतीय टीम को सिरदर्द दिया, वो कोई और नहीं बल्कि ट्रेविस हेड (Travis Head) थे. हेड इकलौते ऐसे कंगारू बल्लेबाज हैं, जिनका तोड़ भारतीय टीम के गेंदबाज अब तक नहीं निकाल पाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 और अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रुला दिया. 31 वर्षीय हेड ने पूरी सीरीज में धांसू प्रदर्शन करते हुए दो शतक की मदद से 448 रन ठोके. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं कर पाए थे कमाल

इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज के सामने एक बार फिर से उनकी फॉर्म लौट आई. भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. इसी साल 11 से 15 जून के बीच साउथ अफ्रीका से फाइनल में उसकी भिड़ंत होगी.

मैंने शराब छोड़ दी थी- ट्रेविस हेड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी समाप्त होने के बाद ट्रेविस हेड ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने शराब पीनी छोड़ दी थी. हेड ने फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता अगले कुछ दिनों में मैं क्या करूंगा. लेकिन जैसा की मैने बताया, मेरे पास 12 दिन का समय है. श्रीलंका जाने से पहले मैं थोड़ा बहुत ड्रिंक करूंगा.”

---Advertisement---

श्रीलंका दौड़े पर जाएगी कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलिया को आगे श्रीलंका का होने दोरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, लेकिन इस सीरीज में जीत-हार का फर्क वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर नहीं पड़ने वाली है क्योंकि WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें तय हो गई है.

ये भी पढ़ें:- ‘हम भूल जाते हैं कि उन्होंने’, आलोचनाओं के बीच रोहित-विराट को लेकर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.