Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में शर्मनाक हार मिली है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित ट्राई-नेशन वनडे सीरीज (Tri-Nation ODI Series) के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक बनाकर अकेले ही पाकिस्तान पर दबाव डाला.
फिलिप्स ने बाबर आजम का शानदार कैच लपका और फिर पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजों को आउट कर टीम की हार की वजह बने. ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
New Zealand are off to a winning start to the tri-nation series with a confident victory against Pakistan 💪#PAKvNZ 📝: https://t.co/JrPbLH5XAz pic.twitter.com/xGINnC8tk2
— ICC (@ICC) February 8, 2025
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी रहे नाकाम
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए आयोजित ट्राई-नेशन सीरीज में पाकिस्तान के लिए यह शुरुआत काफी निराशाजनक रही. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम ने पहले अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन धीरे-धीरे मुकाबला उनके हाथ से निकलता गया. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे प्रमुख खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वहीं न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान की हार सुनिश्चित कर दी.
फिलिप्स ने ठोका ताबड़तोड़ शतक
पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी की शुरुआत की थी, और शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ओवर में ही एक विकेट लिया. इसके बाद 39 रन तक दो विकेट गिर गए, लेकिन न्यूजीलैंड ने 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. केन विलियमसन (58) और डैरिल मिचेल (81) के बीच 95 रन की साझेदारी ने अहम बुनियाद तैयार की.
Glenn Phillips brings up his maiden ODI century in style 🔥#PAKvNZ 📝: https://t.co/JrPbLH5pL1 pic.twitter.com/MXPsnLiQwk
— ICC (@ICC) February 8, 2025
न्यूजीलैंड टीम मुश्किल में दिख रही थी, तब ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को आक्रामक तरीके से मात दी. उन्होंने मात्र 72 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया और 106 रन (7 छक्के, 6 चौके) की शानदार पारी खेली. शाहीन के आखिरी दो ओवरों में उन्होंने अकेले 31 रन कूटे. पाकिस्तान के लिए शाहीन ने 3 विकेट तो झटके, लेकिन उन्होंने 88 रन भी खर्च किए. वहीं, स्पिनर अबरार अहमद ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए.
पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप
पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं कर पाई. ओपनिंग में बाबर आजम को फखर जमान के साथ उतारा गया, ताकि वे चैंपियंस ट्रॉफी तक इस पोजीशन पर अपनी पकड़ बना सकें, लेकिन बाबर केवल 10 रन बना पाए. इसके बाद कामरान गुलाम (18) और कप्तान रिजवान (3) भी फेल हो गए. इस बीच, फखर जमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया. हालांकि, ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें एक बेहतरीन गेंद पर आउट कर दिया.
जब फखर आउट हुए, तब पाकिस्तान का स्कोर 119 रन था, जिसमें से 84 रन सिर्फ फखर के थे. इसके बाद सलमान आगा (40) और तैय्यब ताहिर (30) ने साझेदारी की, लेकिन न्यूजीलैंड के शानदार कैचिंग के कारण ताहिर आउट हो गए. फिर एक के बाद एक पाकिस्तान के बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम 252 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर और तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 3-3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें:-VIDEO: फॉर्म में लौटा Team India का ‘दुश्मन’, छक्कों से गूंज उठा गद्दाफी स्टेडियम, ठोके इतने रन
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान- फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
न्यूजीलैंड- रचिन रविन्द्र, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के.
ये भी पढ़ें:- 30 मैचों में लगातार जीत…जब-जब खेला, तब-तब जीती Team India, आखिर कौन है ये धुरंधर?