---Advertisement---

क्रिकेट

Tri-Nation ODI Series 2025: पाकिस्तान पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, कल से शुरू होगा 3 देशों के बीच ट्राई सीरीज की जंग

Tri-Nation ODI Series 2025: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 8 फरवरी से ट्राई नेशन सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसके लिए साउथ अफ्रीका टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Tri Nation Series

Tri-Nation ODI Series 2025: टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम पाकिस्तान पहुंच गई है, जहां 8 फरवरी से पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई नेशन सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कुल 4 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. इसके एक सप्ताह बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी.

ट्राई नेशन सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले 7 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन किया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस स्टेडियम का रिनोवेशन किया गया है, जो 117 दिनों में पूरा हुआ. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शुक्रवार (7 फरवरी) की शाम इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे.

---Advertisement---

गद्दाफी स्टेडियम में उद्घाटन के बाद आतिशबाजी

PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी के अनुसार, इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के मशहूर गायक अली जफर, आइमा बैग और अरिफ लोहार अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे, जिसके बाद एक शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा. PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को स्टेडियम के रिनोवेशन करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों के सम्मान में एक स्पेशल लंच का आयोजन किया.

---Advertisement---

गद्दाफी स्टेडियम में होंगे हाई-वोल्टेज मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के चार मुकाबले गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिनमें से एक हाई-वोल्टेज मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 फरवरी को खेला जाएगा. इसके अलावा 5 मार्च को एक सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर आयोजित होगा. अगर भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचता है, तो मुकाबला लाहौर से दुबई शिफ्ट कर दिया जाएगा. भारत के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा.

ट्राई नेशन सीरीज का पूरा शेड्यूल

8 फरवरी, 2025: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (लाहौर)
10 फरवरी, 2025: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (लाहौर)
12 फरवरी, 2025: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (कराची)
14 फरवरी, 2025: फाइनल (कराची)

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB का बड़ा ऐलान, ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ जश्न मनाएगा पूरा पाकिस्तान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rinku Singh and Andre Russell
क्रिकेट

IPL 2025 से पहले रिंकू-रसेल का धमाका, KKR कैंप में की चौकों-छक्कों की बारिश

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. शनिवार, 15 मार्च को खेले गए इंट्रा स्क्वाड मैच में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. रिंकू ने 33 गेंदों में नाबाद 77 रन ठोके, जबकि रसेल ने सिर्फ 23 गेंदों में 59 रन जड़े.

View All Shorts