चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की तैयारियों की पोल खुल गई है. 7 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन हुआ और 8 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए. पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में जब खुशदिल शाह ने शॉट खेला, तो रचिन ने उसे लपकने की कोशिश की. इसी दौरान गेंद उनके हाथ से फिसल गई और सीधे उनके चेहरे पर लग गई.
चेहरे पर गेंद लगते ही वह मैदान पर गिर पड़े और खून से लथपथ हो गए. उनके चेहरे से खून गिरने लगा. इस घटना के बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. रचिन रविंद्र को तुरंत इलाज के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया.
Injury concerns hit Pakistan and New Zealand camps ahead of the #ChampionsTrophy 2025 👀#PAKvNZhttps://t.co/BPv28vaBhy
— ICC (@ICC) February 8, 2025
मैच के दौरान चोटिल हुए रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र को मैदान से बाहर ले जाते वक्त उनके चेहरे पर तौलिया लपेटकर आइस पैक लगाया गया. खुशदिल शाह का शॉट फ्लैट था और बैकग्राउंड में दर्शकों की वजह से रचिन को गेंद को सही तरीके से जज करने में परेशानी हुई. वहीं, कई फैंस ने स्टेडियम की खराब लाइटिंग कंडीशन को हादसे का कारण बताया है.

स्टेडियम की खराब लाइट को फैंस ठहरा रहे जिम्मेदार
रचिन रविंद्र भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं. पाकिस्तान में उनके चोटिल होने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह के पोस्ट लिख रहे हैं. कोई स्टेडियम की खराब लाइट को हादसे का जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई रविंद्र के जल्द सही होने के लिए प्रे कर रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा ‘नो इंडियन सेफ इन पाकिस्तान’.

न्यूजीलैंड के लिए हो सकती है बड़ी समस्या
रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार था. अब तक के अपने वनडे करियर में उन्होंने 29 मैचों में 40 की औसत और 110 की स्ट्राइक रेट से 970 रन बनाए हैं, साथ ही गेंदबाजी में 18 विकेट भी झटके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में कुछ ही दिन बचें हैं, ऐसे में अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ी समस्या बन सकती है.
ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: पाक ने घर पर नाक कटाई, चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले शर्मनाक हार आई
मैच का हाल
ट्राई-नेशन वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 330 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक (106 रन, 74 गेंदों पर) जड़ा. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 48वें ओवर में 252 रन पर सिमट गई. इस तरह न्यूजीलैंड ने 78 रनों से जीत हासिल की. इस त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका तीसरी टीम है.
ये भी पढ़ें:- 30 मैचों में लगातार जीत…जब-जब खेला, तब-तब जीती Team India, आखिर कौन है ये धुरंधर?