Tri Nation T20I Series: ट्राई सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, PAK, AFG और UAE के बीच होगी टक्कर
Tri Nation T20I Series: इन दिनों क्रिकेट मैचों की धूम है. अब एक और नई सीरीज का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें 3 देशों की टीमें एक साथ नजर आएंगी. ये सीरीज यूएई में हो रही है.

Tri Nation T20I Series: टी20 विश्व कप 2026 में काफी महीने बाकी हैं. इस टूर्नामेंट का रोमांच भारत और श्रीलंका में दिखेगा. इससे पहले सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच यूएई से बड़ी खबर आई है. जिसके तहत शारजाह में एक बार फिर एशियाई क्रिकेट की रौनक लौटने जा रही है. अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच टी20 ट्राई सीरीज का ऐलान कर दिया गया है. यह सीरीज 29 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगी. सीरीज के सभी 7 मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. टॉप दो टीमें 7 सितंबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टी20 ट्राई सीरीज के शेड्यूल की पुष्टि कर दी है. यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से तीनों टीमों के लिए बेहद अहम रहने वाली है. अफगानिस्तान की टीम इस फॉर्मेट में लगातार सुधार कर रही है. वहीं पाकिस्तान की टीम पर सबकी नजर रहेगी, जो इस सीरीज को अपनी खोई हुई लय हासिल करने के मौके के रूप में देख रही है. वहीं यूएई अपने घर में खेलेगी, जिसके सामने खुद को साबित करने की चुनौती होगी. पिछले कुछ सालों में यूएई ने टी20 क्रिकेट में कई दिग्गज टीमों को कड़ी टक्कर दी है.
🚨 NEWS 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 1, 2025
AfghanAtalan to meet Pakistan, UAE in a Tri-Nation T20I series late this month.
🏏: 7 T20I Matches
📅: August 29 – September 07
🏟️: Sharjah Cricket Stadium, UAE
🔗: https://t.co/drZwovKfHq#AfghanAtalan | #TriNationSeries | #AFGvPAK | #AFGvUAE pic.twitter.com/EyBCTDH5N0
पहला मैच किन 2 टीमों के बीच?
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अगस्त को अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के बीच होगा. फाइनल मैच 7 सितंबर को तय किया गया है. कुल 7 मैच होंगे. तीनों टीमें छह मैचों के ग्रुप चरण में एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी, टॉप 2 पर जो भी टीमें फिनिश करेंगी, उनके बीच खिताबी जंग होगी. यह सीरीज कौन जीतेगा ये बड़ा सवाल है, क्योंकि तीनों टीमें मजबूत हैं. कुल मिलाकर फैंस के लिए यह सीरीज नया रोमांच लेकर आएगी.
A precursor to the men's T20 Asia Cup for UAE, Pakistan and Afghanistan, with a tri-series starting August 29 🏏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 1, 2025
Read more 👉 https://t.co/oDRdFQcrCX pic.twitter.com/8gk6yB7ct7
टी20 ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
29 अगस्त-अफगानिस्तान vs पाकिस्तान
30 अगस्त-यूएई vs पाकिस्तान
1 सितंबर-अफगानिस्तान vs यूएई
2 सितंबर-अफगानिस्तान vs पाकिस्तान
4 सितंबर-पाकिस्तान vs यूएई
5 सितंबर-अफगानिस्तान vs यूएई
7 सितंबर- फाइनल मुकाबला
ये भी पढ़ें: वानखेड़े में ‘अमर’ होंगे दिग्गज Sunil Gavaskar, MCA देने जा रहा ये बड़ा सम्मान
IND vs ENG: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश बिगाड़ेगी खेल? यहां जानिए मौसम का ताजा अपडेट