IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन एक बार फिर से शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा. दोबारा शुरू हुए आईपीएल को लेकर हर किसी के मन में एक ही सवाल घूम रहा है कि कौन से विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए वापस लौट रहे हैं और कौन से खिलाड़ी नहीं. ऐसे में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने खुद कंफर्म कर दिया है कि उनकी टीम के सभी विदेशी खिलाड़ी दोबारा स्क्वाड में शामिल हो रहे हैं केवल 2 को छोड़कर. ये 2 खिलाड़ी कौन से हैं और इनके न होने से टीम पर क्या असर पड़ेगा आइए जानने की कोशिश करते हैं.
🚨 GOOD NEWS FOR CSK FANS 🚨 [Bharat Sharma from PTI]
CSK CEO said "All CSK foreign players barring Jamie Overton are expected to join the squad ahead of IPL resumption". pic.twitter.com/qO7GwyYupu---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2025
स्क्वाड से नहीं जुड़ेंगे ये 2 खिलाड़ी
ऑलराउंडर सैम करन और जेमी ओवरटन बाकी बचे हुए टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ शामिल नहीं हो रहे हैं. इनके अलावा बाकी सभी विदेशी खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल हो रहे हैं. इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथ ने दी है. करन ने इस सीजन टीम के लिए 5 मैच खेले हैं जिसमें एक अर्धशतक जड़ा है तो वहीं ओवरटन को केवल 3 मैचों में ही मौका मिल पाया है.
Rest all are fine but why is Sam Curran not returning? Wanted to see him at 3 for 2 more games 🥲. pic.twitter.com/fngx8ygncb
---Advertisement---— Naman 🏏 (@Mr_unknown23_) May 14, 2025
जेमी ओवरटन अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते सीएसके का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में उनको शामिल किया गया है जिसकी शुरुआत 29 मई से हो रही है. हैरानी की बात तो ये है कि सैम करन इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद को वापस नहीं लौट रहे हैं.
टीम को नहीं पड़ेगा ज्यादा असर
सीएसके की टीम इस सीजन प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. इसके चलते इन दो खिलाड़ियों के न होने से टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए. टीम ने खेले 12 मैचों में से केवल 3 में जीत दर्ज की है तो वहीं 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. होम ग्राउंड चेपॉक पर इस सीजन टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: क्या कप्तानी के लिए तैयार हैं रजत पाटीदार? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले RCB के लिए बड़ी गुड न्यूज