WTC Final 2025 में हुई दो भारतीय दिग्गजों की एंट्री, निभाएंगे अहम भूमिका
WTC Final 2025: टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में नहीं खेल रही है लेकिन इसमें दो भारतीय दिग्गजों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आईसीसी की तरफ से मैच ऑफिशियल की लिस्ट जारी कर दी गई है.
WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ये मैच 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस बार की साइकिल में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर रही थी जिसके चलते फाइनल में नहीं खेल रही है. टीम इंडिया भले ही इस चैंपियनशिप मैच में नहीं खेल रही है लेकिन अब 2 भारतीयों की इसमें एंट्री हो चुकी है. आईसीसी की तरफ से फाइनल के लिए मैच ऑफिशियल का ऐलान कर दिया गया है और इसमें 2 भारतीय नाम भी शामिल हैं.
ICC World Test Championship Final | Match Officials
South Africa vs Australia | 11-16 June | Lord's
On Field Umpires: Chris Gaffaney, Richard Illingworth
TV Umpire – Richard Kettleborough
Fourth Umpire: Nitin Menon
Referee: Javagal Srinath#WTC25 #ICCWTC #wtcfinal pic.twitter.com/nyaAqlUEFU---Advertisement---— 𝐙𝐞𝐞𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐍𝐚𝐢𝐲𝐞𝐫 𝐈 ذیشان 𝐈 ज़ीशान 2.0 (@zeeshan_naiyer2) May 23, 2025
इन भारतीयों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
आईसीसी की तरफ से जारी की मैच ऑफिशियल की लिस्ट में जवागल श्रीनाथ और नितिन मेनन को शामिल किया गया है. जवागल श्रीनाथ को इस मैच रेफरी की जिम्मेदारी मिली है तो वहीं नितिन मेनन को चौथे अंपायर की भमिका सौंपी गई है. नितिन मेनन के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑन-ग्राउंड ऑफिशियल के तौर पर ये पहला मौका होग. इससे पहले वो साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीवी अंपायर के रूप में काम कर चुके हैं. दूसरी तरफ जवागल श्रीनाथ एक अनुभवी आईसीसी मैच ऑफिशियल हैं. वो साल 2006 से ये काम करते हुए आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 79 टेस्ट मैचों में रेफरी के तौर पर काम कर चुके हैं और ये फाइनल मुकाबला उनके लिए इस भूमिका में 80वां टेस्ट मैच होगा.
मैदान पर कौन करेगा अंपायरिंग?
इस मैच में मेन अंपायर के तौर पर न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इलिंगवर्थ तीनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं. इसी के साथ उनको आईसीसी की तरफ से डेविड शेफर्ड ट्रॉफी से भी नवाजा जा चुकेा हैं. इनके अलावा गैफनी डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल और साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी पढ़िए- ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को मौका मिलेगा या नहीं? रिपोर्ट ने बताई सेलेक्टर्स के मन की बात