---Advertisement---

 
क्रिकेट

U19 Asia Cup 2025, IND vs PAK: सिर पर लगी चोट लेकिन फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, इस बल्लेबाज ने बचाई टीम इंडिया की ‘लाज’

U19 Asia Cup 2025: भारत के स्टार खिलाड़ी वैभव और कप्तान आयुष म्हात्रे के फ्लॉप हो जाने के बाद एरोन जॉर्ज ने पारी को संभाला. उन्होंने इस मैच में एक बार फिर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. मैच के दौरान गेंद उनके हेलमेट पर भी लगी लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Aaron George in U19 Asia Cup 2025 vs Pakistan
Aaron George in U19 Asia Cup 2025 vs Pakistan

U19 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. बारिश से बाधित इस मैच में पाक टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. हर किसी की नजरें भारत के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हुई थी लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वो इस मैच में केवल 5 रन ही बना पाए. उनके आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे एरोन जॉर्ज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. इस मैच में वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि, उनके पास शतक जड़ने का भी मौका था लेकिन वो इसमें चूक गए. पारी के दौरान एक बार गेंद उनके सिर पर भी लगी. इसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा लेकिन जॉर्ज ने हिम्मत नहीं हारी और पारी को आगे बढ़ाने का फैसला किया.

एरोन जॉर्ज ने बल्ले से किया कमाल

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ाता हुआ नजर आया. कप्तान आयुष म्हात्रे से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक हर कोई फ्लॉप रहा. ऐसे में एरोन जॉर्ज ने एक तरफ से छोर संभाल कर रखा और रन बनाए. उन्होंने कमाल की पारी खेलते हुए मैदान के हर तरफ रन बटोरे. पारी में उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. उनके पास शतक जड़ने का शानदार मौका था लेकिन वो इसमें चूक गए. इससे पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच में भी 69 रनों की शानदार पारी खेली थी.

टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

एरोन जॉर्ज की इस जबरदस्त पारी के दम पर टीम इंडिया इस मैच में 240 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई. जॉर्ज के अलावा भारत के लिए कनिष्क चौहान ने 46 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने एक वक्त पर 176 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा था कि क्या टीम 200 के आंकड़े को भी पार कर पाएंगी या नहीं. कनिष्क ने पहले खिलान पटेल के साथ 33 रनों की साझेदारी की और इसके बाद हेनिल पटेल के साथ भी उन्होंने 31 रन जोड़े. कप्तान आयुष म्हात्रे का बल्ला लगातार दूसरे मैच में भी नहीं चल पाया. उन्होंने इस पारी में 38 रन बनाए. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- BBL 2025-26: ऑस्ट्रेलिया में फुस्स हो गए बाबर आजम, डेब्यू मैच में ही निकल गई सारी ‘हेकड़ी’


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.