U19 Asia Cup 2025: भारतीय अंडर 19 टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले मैच में यूएई को रौंदने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी 90 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप रहे लेकिन 5 खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन से टीम की जीत पक्की की. ये 5 युवा खिलाड़ी आपको भविष्य में सीनियर टीम इंडिया में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
इस मैच में एरोन जॉर्ज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की पारी खेली. वो इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. बल्लेबाजी में उनको कनिष्क चौहान का साथ भी मिला. उन्होंने 46 गेंदों में 46 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में भी उनका जलवा देखने को मिला. 10 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने महज 33 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने भी 7 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए. इस लिस्ट में एक नाम आयुष म्हात्रे का भी होगा क्योंकि उन्होंने बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ इस मैच में टीम को आतिशी शुरुआत भी दिलाई. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 38 रनों की पारी खेली.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…