---Advertisement---

 
क्रिकेट

U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी बिखेरेंगे जलवा! जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव एक्शन?

U19 Asia Cup 2025: भारत की अंडर 19 टीम एशिया कप के टूर्नामेंट में उतर चुकी है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारत की तरफ से एक्शन में नजर आएंगे. भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए भी एक ही ग्रुप में ऐसे में दोनों टीमों के बीच मैच कब खेला जाएगा और आप उसका लाइव एक्शन कहां देख पाएंगे.

U19 Asia Cup 2025 Vaibhav Suryavanshi
U19 Asia Cup 2025 Vaibhav Suryavanshi

U19 Asia Cup 2025: भारत के युवा क्रिकेट स्टार वैभव सूर्यवंशी आज से एक्शन में नजर आएंगे. वो भारत के लिए अंडर 19 एशिया कप में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलने उतर रही है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हो रहा है क्योंकि अगले ही महीने से अंडर 19 विश्व कप का आयोजन भी होने जा रहा है. एशिया कप को विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. भारत समेत 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आप मैच का लाइव एक्शन कहां देख पाएंगे. 

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा. सभी मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे, जिसके लिए टॉस 9 बजे किया जाएगा. इस बार कुल 15 वनडे मुकाबले होंगे और फाइनल मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा. 

एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान

हर मल्टीनेशनल टूर्नामेंट की तरह इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया और पाकिस्तान के अलावा यूएई और मलेशिया को शामिल किया गया है. दूसरी तरफ ग्रुप बी में श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला रविवार 14 दिसंबर को खेला जाएगा और एक बार फिर से हर किसी की नजरें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होंगी. 

---Advertisement---

टीम इंडिया का फुल स्क्वाड

वैभव सूर्यवंशी , आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उद्धव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल

ये भी पढ़िए- IPL 2026 Auction: ऑक्शन में इन 10 अनकैप्ड खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत! फ्रेंचाइजी लुटा सकती हैं करोड़ों


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.