---Advertisement---

 
क्रिकेट

U19 Asia Cup 2025: सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग XI, हेड टू हेड समेत LIVE स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

U19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप में सेमीफाइनल के लिए मंच सज चुका है. टीम इंडिया ने लगातार तीन मैचों में शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब सेमीफानल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. यहां जानिए इस मुकाबले की संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.

U19 Asia Cup 2025
U19 Asia Cup 2025

U19 Asia Cup 2025, IND vs SL Semifinal: दुबई में जारी अंडर-19 एशिया कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और रोमांचक नॉकआउट मुकाबले की शुरुआत होने वाली है. सेमीफाइनल के लिए सभी 4 टीमें तय हो चुकी है. टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने सभी मैच जीते हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से लगातार रन उगल रहे हैं. टीम इंडिया की नजरें अब सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट हासिल करने पर टिकी होगी. तो चलिए जानते हैं सेमीफाइनल में भारत का सामना किस टीम से होगा और मैच की पूरी जानकारी.

---Advertisement---

सेमीफाइलन में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया

अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को दुबई के ICC अकादमी में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक जमकर गदर काटा है और अपने तीनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में भारत ने यूएई को रौंदा और फिर दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई.

इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने मलेशिया को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई. वहीं, श्रीलंका का सफर थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन उन्होंने यह दिखाया है कि मुश्किल हालात में भी मुकाबला करना उन्हें आता है. टूर्नामेंट में भले ही भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला हो, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में कुछ भी हो सकता है.

---Advertisement---

किसका पलड़ा भारी?

वनडे क्रिकेट में भारत और श्रीलंका अंडर-19 टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के अब तक कुल 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 40 मैचों भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका की टीम सिर्फ 6 मैच ही जीत सकी है.

पिच और वेदर रिपोर्ट

दुबई की ICC अकादमी की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर बल्लेबाज जमकर चौके-छक्के लगाते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर करीब 225 रन है. यानी बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा. पावरप्ले और डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाजों को सफलता मिल सकती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.

वहीं, मौसम की बात करें तो दुबई में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. तापमान करीब 25°C रहेगा और दिन का मैच होने की वजह से ओस भी कोई रोल नहीं निभाएगी. यानी फैंस को बिना रुकावट पूरा मैच देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- SMAT 2025 Final में आमने-सामने होंगे ये 2 टीमें, जानें कब और कहा देख पाएंगे फ्री स्ट्रीमिंग

कब और कहां देखें लाइव?

भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 10 बजे टॉस होगा. भारत में इस मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क किया जाएगा. इसके अलावा, फैंस सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.

सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, आरोन जॉर्ज.

श्रीलंका: वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसारा, थारुशा नवोद्य, विग्नेश्वरन आकाश.

U19 Asia Cup 2025 में दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल.

श्रीलंका: दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसारा, थारुशा नवोद्य, मथुलन कुगाथास, विग्नेश्वरन आकाश, थारुशा नेथसारा, सनुजा निंदुवारा.

ये भी पढ़ें- NZ vs WI: टॉम लैथम-डेवोन कॉनवे ने टेस्ट में मचाया तहलका, WTC इतिहास में ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली जोड़ी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.