---Advertisement---

 
क्रिकेट

U19 Asia Cup 2025: खत्म हुआ इंतजार, भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से रौंदा, एरोन जॉर्ज बने हीरो

U19 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा 90 रनों से जीत हासिल कर ली है. अंडर 19 टीम इंडिया ने 5 साल के इंतजार के बाद यूथ वनडे मैच में पाकिस्तान को हराया है. एरोन जॉर्ज और कनिष्क चौहान टीम इंडिया की इस शानदार जीत के हीरो रहे. पढ़िए पूरी खबर

U19 Asia Cup 2025, IND vs PAK
U19 Asia Cup 2025, IND vs PAK

U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप मैच में टीम इंडिया ने 90 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई. बल्लेबाजी में एरोन जॉर्ज ने बेहतरीन 85 रन बनाए और टीम को 240 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को कभी भी मैच में टिकने नहीं दिया. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और पूरी पाक टीम को महज 150 रनों पर ही ढेर कर दिया. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट की ये लगातार दूसरी जीत रही. अंडर 19 टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ बीते 5 सालों में पहली जीत है.


जॉर्ज और कनिष्क बने जीत के हीरो

टीम इंडिया के लिए इस बड़े मैच में एरोन जॉर्ज और ऑलराउंडर कनिष्क चौहान हीरो बनकर सामने आए. एरोन जॉर्ज ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला. उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की लाजवाब पारी खेली. इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया 240 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. जॉर्ज के साथ-साथ कनिष्क चौहान ने भी बल्लेबाजी में 46 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी से उन्होंने जौहर दिखाया. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 33 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए. 

भारतीय गेंदबाजों ने एकतरफा किया मैच

पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 49 ओवरों में 241 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए दिखे. भारतीय गेंदबाजी के सामने हुजैफा एहसान को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया. हुजैफा ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारत के लिए दीपेश देवेंद्र और कनिष्क चौहान ने 3-3 विकेट चटकाए. उनके अलावा किशन कुमार सिंह ने 2 तो वहीं वैभव सूर्यवंशी और खिलान पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. इस जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप ए में 2 जीत के साथ टॉप पर काबिज हो गई है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- U19 Asia Cup 2025, IND vs PAK: सिर पर लगी चोट लेकिन फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, इस बल्लेबाज ने बचाई टीम इंडिया की ‘लाज’


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.