U19 Asia Cup 2025: खत्म हुआ इंतजार, भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से रौंदा, एरोन जॉर्ज बने हीरो
U19 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा 90 रनों से जीत हासिल कर ली है. अंडर 19 टीम इंडिया ने 5 साल के इंतजार के बाद यूथ वनडे मैच में पाकिस्तान को हराया है. एरोन जॉर्ज और कनिष्क चौहान टीम इंडिया की इस शानदार जीत के हीरो रहे. पढ़िए पूरी खबर
U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप मैच में टीम इंडिया ने 90 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई. बल्लेबाजी में एरोन जॉर्ज ने बेहतरीन 85 रन बनाए और टीम को 240 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को कभी भी मैच में टिकने नहीं दिया. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और पूरी पाक टीम को महज 150 रनों पर ही ढेर कर दिया. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट की ये लगातार दूसरी जीत रही. अंडर 19 टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ बीते 5 सालों में पहली जीत है.
Not on the wishlist… but we’ll take it 😉
Boss Baby delivering in unexpected ways. 👏
Watch #INDvPAK LIVE NOW on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldMensU19AsiaCup2025 #SonyLIV pic.twitter.com/tTilbT96x2---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 14, 2025
जॉर्ज और कनिष्क बने जीत के हीरो
टीम इंडिया के लिए इस बड़े मैच में एरोन जॉर्ज और ऑलराउंडर कनिष्क चौहान हीरो बनकर सामने आए. एरोन जॉर्ज ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला. उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की लाजवाब पारी खेली. इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया 240 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. जॉर्ज के साथ-साथ कनिष्क चौहान ने भी बल्लेबाजी में 46 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी से उन्होंने जौहर दिखाया. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 33 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए.
भारतीय गेंदबाजों ने एकतरफा किया मैच
पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 49 ओवरों में 241 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए दिखे. भारतीय गेंदबाजी के सामने हुजैफा एहसान को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया. हुजैफा ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारत के लिए दीपेश देवेंद्र और कनिष्क चौहान ने 3-3 विकेट चटकाए. उनके अलावा किशन कुमार सिंह ने 2 तो वहीं वैभव सूर्यवंशी और खिलान पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. इस जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप ए में 2 जीत के साथ टॉप पर काबिज हो गई है.