U19 Asia Cup 2025: UAE के बाद अब पाकिस्तान बनेगा वैभव सूर्यवंशी का ‘शिकार’, कब होगा हाईवोल्टेज मैच?
U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. इस मैच में हर किसी की नजर तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होगी. चलिए आपको बताते हैं कि ये मैच कब खेला जाएगा और इस मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा. पढ़िए पूरी खबर
U19 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने अंडर 19 एशिया कप का आगाज यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ किया है. वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ 171 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने एकतरफा मैच अपने नाम किया. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है. इस हाईवोल्टेज मैच में एक बार फिर से हर किसी की नजरें 14 साल के वैभव पर ही होंगी. पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए वैभव जमकर मेहनत भी कर रहे हैं और उनका लक्ष्य इस मैच में जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम को अगले राउंड में पहुंचाने पर होगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस मैच का लाइव एक्शन कब और कहां देख पाएंगे.
अंडर 19 एशिया कप में कब होगा IND vs PAK?
दुबई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला रविवार 14 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार ये मैच सुबह 10 बजकर 30 पर शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी कि 10 बजे मैच का टॉस होगा. आगामी महीने में अंडर 19 विश्व कप को देखते हुए इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जा रहा है.
Pride on the line. History in the making 🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 13, 2025
The Boys in Blue step up against Pakistan tomorrow, 10:30 AM, LIVE on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldMensU19AsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/CSCD3hzSxI
IND vs PAK मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
अंडर 19 एशिया कप के लाइव टेलिकास्ट के सभी राइट्स सोनी नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में अगर आप टीवी पर भारत बनाम पाकिस्तान की जंग देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोनी टेन स्पोर्ट्स को सब्सक्राइब करना होगा. इसके अलावा अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
दोनों ही टीमों ने जीत से की शुरुआत
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया. भारत ने यूएई के खिलाफ 234 रनों से जीत हासिल की तो वहीं पाकिस्तान ने भी मलेशिया को 297 रनों से हराया है. रविवार को अब दोनों ही टीमें आमने-सामने होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन बाजी मारता है.
अंडर 19 टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडु (WK), हरवंश सिंह (WK), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उदव मोहन, आरोन जॉर्ज