‘कैप्टन का सुनता तो आउट नहीं होता…’, वैभव सूर्यवंशी ने मान ली अपनी गलती! ताजा इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
U19 Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ टूर्नामेंट का शानदार आगाज करने वाले वैभव सूर्यवंशी अब अगले मैच की तैयारी में लग चुके हैं. इससे पहले उन्होंने आयुष म्हात्रे से बात करते हुए अपने आउट होने पर्दा हटाया है. उन्होंने साफ किया कि वो कैसे और बड़ी पारी खेलने से चूके. साथ ही उन्होंने ये भी कई और मजेदार बातें भी की हैं. यहां देखें पूरा वीडियो....
U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप 2025 का आयोजन दुबई में हो रहा है. भारत ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. यूएई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन करते हुए 234 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली और साल 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चौथा शतक जड़ा. उन्होंने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस पारी में उनके पास दोहरा शतक जड़ने का बेहतरीन मौका था लेकिन वो चूक गए. अपने ताजा इंटरव्यू में उन्होंने बताया भी है कि किस गलती की वजह से वो आउट हो गए.
Such a lovely interview between Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre. 🤣❤️pic.twitter.com/zrn0f6Dshn
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 13, 2025
आयुष म्हात्रे ने लिया वैभव सूर्यवंशी का इंटरव्यू
यूएई के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद अंडर 19 टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी से खास बातचीत की है. इसका प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कप्तान म्हात्रे वैभव से सवाल पूछते हैं कि लोग सोचते हैं कि “टीम के 300 बन जाए 350 बन जाए लेकिन आज तेरा खुद का ही लग रहा था तो पूरा 50 ओर क्यों नहीं खेला?”
वैभव इसके जवाब में कहते हैं, “मैं वही कोशिश कर रहा था, लेकिन कैप्टन ने बोला था कि छक्के रुकने नहीं चाहिए. इसी में मारने में मैं आउट हो गया.” वैभव को बीच में टोकते हुए म्हात्रे कहते हैं “लेकिन तू छक्का मारते हुए तो आउट हुआ नहीं है…” इसके बाद वैभव अपने जवाब को थोड़ा घुमाते हैं और कहते हैं “वही मैं थोड़ा कंफ्यूज हो गया था, कैप्टन का सुनता तो आउट नहीं होता. 50 ओवर खेलता तो 300 का तो नहीं पता लेकिन और बड़ा स्कोर जरूर आता.”
पाकिस्तान के खिलाफ वैभव पर नजरें
यूएई को रौंदने के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. 14 दिसंबर, रविवार के लिए दिन ये मैच भी दुबई में खेला जाएगा. यूएई के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलने वाले वैभव पर इस मैच में भी हर किसी की नजरें टिकी होंगी. यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने 14 छक्के जड़े थे. उनके साथ बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान आयुष म्हात्रे कुछ खास नहीं कर पाए, ऐसे में अगले मैच में उनको दम दिखाना होगा. भारत के लिए अगर ये दोनों सलामी बल्लेबाज कमाल के रंग में नजर आते हैं तो जीत हासिल करना मुश्किल नहीं होगा.