U19 Asia Cup 2025: नहीं पूरा हो पाया दोहरे शतक का सपना, वैभव सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक पारी खेल मचाया कोहराम
U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. इस पारी में उनके पास दोहरा शतक जड़ने का बेहतरीन मौका था लेकिन वो 29 रनों से चूक गए. उन्होंने यूएई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 171 रनों की आतिशी पारी खेली.
U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप के पहले ही मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच में धमाकेदारी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाया. इस पारी में वैभव ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन बनाकर आउट हो गए. उनके पास दोहरा शतक जड़ने का शानदार मौका था लेकिन वो इसमें चूक गए. इस साल भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 4 शतक जड़ दिए हैं तो वहीं एक शतक आईपीएल और सैयद मुश्ताक में लगा चुके हैं. इससे पहले उन्होंने 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.
A century in no time…just 𝗩𝗮𝗶𝗯𝗵𝗮𝘃 𝗦𝗼𝗼𝗿𝘆𝗮𝘃𝗮𝗻𝘀𝗵𝗶 things! 💯
Watch #INDvUAE at the #DPWorldMensU19AsiaCup2025 LIVE NOW, on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV!#SonySportsNetwork #SonyLIV pic.twitter.com/3N140FhcRV---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 12, 2025
वैभव के करियर की सबसे बड़ी पारी
वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यूएई के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली. ये उनके करियर की सबसे बड़ी पारी भी रही. इस पारी में उन्होंने 14 छक्के और 9 चौकों की मदद से 180 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने अपने करियर में यूथ क्रिकेट खेलते हुए पहली बार 150 के आंकड़े को पार किया है. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 143 रनों की पारी खेली थी, जो कि उनका हाईएस्ट स्कोर था.
सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा
वैभव चौकों से ज्यादा गगनचुंबी छक्के जड़ने में विश्वास रखते हैं. यूएई के गेंदबाजों के सामने उन्होंने इस पारी में भी 14 शानदार छक्के जड़े. इसी के साथ वो यूथ वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के नहीं लगा पाया था.
वैभव बढ़ते करियर के साथ अपनी छाप छोड़ने जा रहे हैं. अंडर 19 के अलावा जब उनको इंडिया ए के लिए खेलने का मौका मिला था तब भी उन्होंने 32 गेंदों में शत जड़ दिया था. ऐसे में एशिया कप के बाद अगले महीने होने वाले विश्व कप में भी हर किसी की नजरें उनके ऊपर ही रहेंगी.