U19 Asia Cup: BCCI ने किया टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान, इस टूर्नामेंट में दिखेगी वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की धमक
U19 Asia Cup: दुबई में होने जा रहे अंडर 19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. एक बार फिर से एशिया कप के लिए 18 साल के युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है. इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी के पास एक बार फिर से टीम इंडिया को चैंपियन बनाने का मौका होगा.
U19 Asia Cup: बीसीसीआई की तरफ से अंडर 19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. राइजिंग स्टार्स एशिया कप के बाद वैभव सूर्यवंशी को अंडर 19 एशिया कप के लिए भी टीम में मौका दिया गया है. 12 दिसंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया और पाकिस्तान को एक बार फिर से मल्टी नेशन टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट का आयोजन इस बार दुबई में किया जा रहा है जिसका फाइनल मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एक 18 साल के युवा खिलाड़ी को सौंपी गई है.
🚨 NEWS 🚨
India’s U19 Squad for ACC Men’s U19 Asia Cup announced.
The Junior Cricket Committee has picked the India U19 squad for the upcoming ACC Men’s U19 Asia Cup to take place in Dubai from 12th December.
Details 🔽 https://t.co/NQS4ihS8hn---Advertisement---— BCCI (@BCCI) November 28, 2025
आयुष म्हात्रे को बनाया गया कप्तान
18 साल के मुंबई के युवा क्रिकेटर को अंडर 19 टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. इससे पहले टीम उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर के लौटी है. अंडर 19 टीम का कप्तान बनने के बाद से उनके बल्ले की गरज थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन उनकी लीडरशिप में टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है.
टूर्नामेंट में नजर आएंगी ये टीमें
टूर्नामेंट में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और दोनों ही ग्रुप में 4-4 टीमों को जगह दी गई है. इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं. ग्रुप ए में इसके अलावा 2 टीमें अभी तय नहीं हैं. इसके लिए क्वालीफायर राउंड के जरिए फैसला होगा. इसके अलावा ग्रुप बी में 3 टीमें तय हो चुकी हैं तो वहीं एक टीम क्वालीफायर राउंड के जरिए तय होगी. बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं.
यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
| क्रमांक | दिन | तारीख | मैच | प्रतिद्वंद्वी | स्थल (Venue) |
|---|---|---|---|---|---|
| 1 | शुक्रवार | 12 दिसंबर | पहला वनडे | क्वालिफायर 1 | आईसीसी अकादमी |
| 2 | रविवार | 14 दिसंबर | दूसरा वनडे | पाकिस्तान | आईसीसी अकादमी |
| 3 | मंगलवार | 16 दिसंबर | तीसरा वनडे | क्वालिफायर 3 | द सेवन’स |
| 4 | शुक्रवार | 19 दिसंबर | पहला सेमीफाइनल | A1 बनाम B2 | आईसीसी अकादमी |
| 5 | शुक्रवार | 19 दिसंबर | दूसरा सेमीफाइनल | B1 बनाम A2 | द सेवन’स |
| 6 | रविवार | 21 दिसंबर | फाइनल | — | तय होना बाकी (TBC) |