---Advertisement---

 
क्रिकेट

U19 Asia Cup: BCCI ने किया टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान, इस टूर्नामेंट में दिखेगी वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की धमक

U19 Asia Cup: दुबई में होने जा रहे अंडर 19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. एक बार फिर से एशिया कप के लिए 18 साल के युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है. इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी के पास एक बार फिर से टीम इंडिया को चैंपियन बनाने का मौका होगा.

Asia Cup U19 Team India
Asia Cup U19 Team India

U19 Asia Cup: बीसीसीआई की तरफ से अंडर 19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. राइजिंग स्टार्स एशिया कप के बाद वैभव सूर्यवंशी को अंडर 19 एशिया कप के लिए भी टीम में मौका दिया गया है. 12 दिसंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया और पाकिस्तान को एक बार फिर से मल्टी नेशन टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट का आयोजन इस बार दुबई में किया जा रहा है जिसका फाइनल मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एक 18 साल के युवा खिलाड़ी को सौंपी गई है.

आयुष म्हात्रे को बनाया गया कप्तान

18 साल के मुंबई के युवा क्रिकेटर को अंडर 19 टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. इससे पहले टीम उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर के लौटी है. अंडर 19 टीम का कप्तान बनने के बाद से उनके बल्ले की गरज थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन उनकी लीडरशिप में टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. 

टूर्नामेंट में नजर आएंगी ये टीमें 

टूर्नामेंट में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और दोनों ही ग्रुप में 4-4 टीमों को जगह दी गई है. इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं. ग्रुप ए में इसके अलावा 2 टीमें अभी तय नहीं हैं. इसके लिए क्वालीफायर राउंड के जरिए फैसला होगा. इसके अलावा ग्रुप बी में 3 टीमें तय हो चुकी हैं तो वहीं एक टीम क्वालीफायर राउंड के जरिए तय होगी. बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं. 

---Advertisement---

यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

क्रमांकदिनतारीखमैचप्रतिद्वंद्वीस्थल (Venue)
1शुक्रवार12 दिसंबरपहला वनडेक्वालिफायर 1आईसीसी अकादमी
2रविवार14 दिसंबरदूसरा वनडेपाकिस्तानआईसीसी अकादमी
3मंगलवार16 दिसंबरतीसरा वनडेक्वालिफायर 3द सेवन’स
4शुक्रवार19 दिसंबरपहला सेमीफाइनलA1 बनाम B2आईसीसी अकादमी
5शुक्रवार19 दिसंबरदूसरा सेमीफाइनलB1 बनाम A2द सेवन’स
6रविवार21 दिसंबरफाइनलतय होना बाकी (TBC)

ये भी पढ़िए- स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की कब होगी शादी? म्यूजिक कंपोजर की मां ने चुप्पी तोड़ दिया बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.