U19 Women’s T20 World Cup 2025: भारत की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. 2 फरवरी को हुए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल में भारत की बेटियों कमाल का खेल दिखाया और लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. खास बात ये रही कि इस टूर्नामेंट में फाइनल को मिलाकर भारत ने कुल 7 मैच खेले और सातों जीते. यानी बिना कोई मैच गंवाए हम चैंपियन बने.
मलेशिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में वैसे तो पूरी भारतीय टीम ने कमाल दिखाया. टीम वर्क का नतीजा रहा कि हम चैंपियन बने, हालांकि 3 ऐसी खिलाड़ी रहीं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. हम आपके लिए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके दम पर टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रही. अब इन तीनों ही खिलाड़ियों को जल्द ही भारत की सीनियर महिला क्रिकेट टीम से बुलावा आ सकता है.
#TrishaGongadi is India’s next big star! 🌟
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 2, 2025
After an all-round performance in the crucial final, she’s crowned Player of the Match and she can’t contain her happiness! 🎉🏏#SAvIND #U19WomensT20WConJioStar #Champions pic.twitter.com/2SxHvyP0ME
टीम इंडिया की 3 फ्यूचर स्टार, जिन्होंने भारत को बनाया विश्व विजेता
1. गोंगाडी तृषा (Gongadi Trisha)
19 साल की इस बैटिगं ऑलराउंडर ने कमाल का खेल दिखाया है. गेंद और बल्ले से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जलवा बिखेरा. फाइनल में टीम इंडिया की जीत की हीरो रहीं. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले. बल्ले से 33 गेंदों पर नाबाद 44 रन कूटे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.
Gongadi Trisha U19 Women's World Cup
— 𝐈𝐂𝐓 ᴬᵁᴿᴬ🇮🇳 (@AURAICTT) February 2, 2025
Batting:
7 innings
309 runs
77.25 average
147.12 strike rate
1 century
Bowling:
4 innings
7 wickets
4.5 economy
6.4 avg
3 wkts and 44 not out in the final
What a tournament for her 🏆🇮🇳#GongadiTrisha #U19WorldCup pic.twitter.com/WUE3kEidAo
पूरे टूर्नामेंट के 7 मैचों में इस खिलाड़ी ने 77.25 की शानदार एवरेज और 147 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए. वो भारत के साथ ही इस टूर्नामेंट में सीजन की टॉप रन स्कोरर भी रहीं. अब जल्द ही यह खिलाड़ी भारत की बड़ी टीम में डेब्यू कर सकती है. भारतीय टीम में गोंगाडी तृषा जैसी खिलाड़ी की जगह इसलिए भी खास होती है, क्योंकि उनके पास किसी भी वक्त मैच का रूख बदलने की जबरदस्त क्षमता है. इस टूर्नामेंट में वो कई मौकों पर इसका नजारा पेश कर चुकी हैं.
Another stellar performance from Kamalini G in the ongoing ICC Women's U19 T20 World Cup. 💪🏼#KamaliniG #U19WorldCup #TamilNaduCricket #TNCA #TNCricket pic.twitter.com/MWpnXayp8W
— TNCA (@TNCACricket) January 31, 2025
2. जी कमालिनी (G Kamalini)
जी कमालिनी की उम्र अभी 16 साल है. तमिलनाडु से आने वाली इस खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में भले ही सिर्फ 8 रन बनाए हों, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका जलवा दिखा. भारत के लिए ओपनिंग करते हुए इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 35 की औसत से 143 रन किए. उनके बल्ले से कुल 23 चौके निकले. पूरे टूर्नामेंट में उनका हाई स्कोर 56 का रहा. माना जा रहा है कि जल्द ही अब इस ओपनर की भारत की सीनियर महिला टीम से बुलावा आ सकता है.
3. वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma)
वैष्णवी शर्मा इस टूर्नामेंट में हीरो बनकर उभरीं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल से आने वाली इस बैटिंग ऑलराउंडर ने अपनी स्पिन से कई खिलाड़ियों को फंसाया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 6 मैचों में 17 शिकार किए. कुल 22 ओवर डाले, जिसमें 74 रन खर्च किए. उनका एवरेज 4.35 का रहा, जो टी20 में बहुत बढ़िया माना जाता है. वैष्णवी शर्मा की फिरकी के सामने लगभग सभी टीमें बेबस दिखीं.
6⃣ Matches
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
1⃣7⃣ Wickets
A hat-trick to her name as well! 🙌
Congratulations to Vaishnavi Sharma – the Highest Wicket-Taker in the #U19WorldCup! 🔝 #TeamIndia pic.twitter.com/Mb9e7cfFsD
वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था
वैष्णवी शर्मा ने इस टूर्नामेंट में मलेशिया के खिलाफ वो कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 14वें ओवर में नूर ऐन बिंती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिती नाजवाह को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी. वो इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं. उस मैच में वैष्णवी ने 4 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट निकाले थे. फाइनल में 19 साल की इस खिलाड़ी ने 2 बल्लेबाजों का शिकार किया. अब माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें सीनियर टीम में मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: U19 Womens T20 World Cup 2025: टीम इंडिया का धमाका, अफ्रीका को मात देकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब