---Advertisement---

क्रिकेट

South Africa cricket: 2 साल में हार गए 4 फाइनल, जानें कब-कब टूटा साउथ अफ्रीका का सपना

South Africa cricket: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को फाइनल में हार का सामना करने की आदत सी हो गई है. पिछले 2 सालों में टीम ने 4 बड़े टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल खेले, लेकिन हर बार हार उनके हिस्से में आई. यही कारण है कि इस टीम को 'चोकर्स' कहा जाता है.

South Africa cricket
South Africa cricket

South Africa cricket: क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका टीम सबसे अनलकी टीम कही जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये टीम किसी भी टूर्नामेंट में बढ़िया खेलती है, लेकिन फाइनल मुकाबले में आकर ‘चोक’ कर जाती है, यानी खिताबी जंग के इम्तिहान को वो पास नहीं कर पाती. 2  जनवरी 2025 को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के साथ खेला हो गया. मलेशिया में खेले गए अंडर 19 महिला विश्व कप 2025 के खिताबी मुकाबले में इस देश की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम को भारत ने मात दी.

दरअसल, मलेशिया में हुए U19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन दबाव के आगे उनकी बल्लेबाजी ढह गई और पूरी टीम सिर्फ 82 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया ने यह मामूली टारगेट महज 11.2 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस तरह साउथ अफ्रीका का चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया.

---Advertisement---

कब-कब टूटा सपना?

आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका का फाइनल में हारने का पहला मौका नहीं है, पिछले 2 सालों में टीम ने 4 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल खेले और हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2023 के टी20 विश्व कप फाइनल में इस टीम को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी, फिर 2024 के मेंस टी20 विश्व कप में भारत ने हराया था. 2024 के टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को न्यूजीलैंड ने हराया था. अब 2025 के अंडर 19 विमेंस टी20 विश्व कप में उसे भारत ने शिकस्त दे दी.

---Advertisement---

पिछले 4 टी20 विश्व कप फाइनल हार चुका है साउथ अफ्रीका

2023 विमेन्स T20 वर्ल्ड कप- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे
2024 मेंस T20 वर्ल्ड कप- फाइनल में भारत से हारे
2024 विमेंस T20 वर्ल्ड कप- फाइनल में न्यूजीलैंड से हारे
2025 U19 विमेंस वर्ल्ड कप- फाइनल में भारत से हारे

कब हटेगा ‘चोकर्स’ का ठप्पा?

साउथ अफ्रीका की टीम हर बार बड़े मुकाबलों में दबाव झेलने में असफल रही है. खासकर फाइनल में उनकी हार का रिकॉर्ड उनके खेल की क्षमता पर सवाल खड़े करता है. अब देखने की बात यह होगी कि क्या भविष्य में साउथ अफ्रीका अपनी किस्मत बदल पाएगी या ‘चोकर्स’ का यह ठप्पा उनके साथ हमेशा के लिए जुड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें: Team India में एंट्री के लिए तैयार ये 3 स्टार, नंबर 1 वाली गेंद-बल्ले से मचाती है तबाही

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts