South Africa cricket: क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका टीम सबसे अनलकी टीम कही जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये टीम किसी भी टूर्नामेंट में बढ़िया खेलती है, लेकिन फाइनल मुकाबले में आकर ‘चोक’ कर जाती है, यानी खिताबी जंग के इम्तिहान को वो पास नहीं कर पाती. 2 जनवरी 2025 को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के साथ खेला हो गया. मलेशिया में खेले गए अंडर 19 महिला विश्व कप 2025 के खिताबी मुकाबले में इस देश की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम को भारत ने मात दी.
दरअसल, मलेशिया में हुए U19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन दबाव के आगे उनकी बल्लेबाजी ढह गई और पूरी टीम सिर्फ 82 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया ने यह मामूली टारगेट महज 11.2 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस तरह साउथ अफ्रीका का चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया.
▶️ Women's T20 World Cup 2023: Lost in the final
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 2, 2025
▶️ Men's T20 World Cup 2024: Lost in the final
▶️ Women's T20 World Cup 2024: Lost in the final
▶️ 𝗨𝟭𝟵 𝗪𝗼𝗺𝗲𝗻'𝘀 𝗧𝟮𝟬 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗖𝘂𝗽 𝟮𝟬𝟮𝟱: 𝗟𝗼𝘀𝘁 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗳𝗶𝗻𝗮𝗹 😓
South Africa's wait continues… pic.twitter.com/f6MihuhbAy
कब-कब टूटा सपना?
आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका का फाइनल में हारने का पहला मौका नहीं है, पिछले 2 सालों में टीम ने 4 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल खेले और हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2023 के टी20 विश्व कप फाइनल में इस टीम को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी, फिर 2024 के मेंस टी20 विश्व कप में भारत ने हराया था. 2024 के टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को न्यूजीलैंड ने हराया था. अब 2025 के अंडर 19 विमेंस टी20 विश्व कप में उसे भारत ने शिकस्त दे दी.
पिछले 4 टी20 विश्व कप फाइनल हार चुका है साउथ अफ्रीका
2023 विमेन्स T20 वर्ल्ड कप- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे
2024 मेंस T20 वर्ल्ड कप- फाइनल में भारत से हारे
2024 विमेंस T20 वर्ल्ड कप- फाइनल में न्यूजीलैंड से हारे
2025 U19 विमेंस वर्ल्ड कप- फाइनल में भारत से हारे
South Africa in the last 4 T20 World Cups:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2025
2023 women's – Lost in the Final.
2024 men's – Lost in the Final.
2024 women's – Lost in the Final.
2025 women's U19 – Lost in the Final. pic.twitter.com/908Q61bbTO
कब हटेगा ‘चोकर्स’ का ठप्पा?
साउथ अफ्रीका की टीम हर बार बड़े मुकाबलों में दबाव झेलने में असफल रही है. खासकर फाइनल में उनकी हार का रिकॉर्ड उनके खेल की क्षमता पर सवाल खड़े करता है. अब देखने की बात यह होगी कि क्या भविष्य में साउथ अफ्रीका अपनी किस्मत बदल पाएगी या ‘चोकर्स’ का यह ठप्पा उनके साथ हमेशा के लिए जुड़ा रहेगा.
ये भी पढ़ें: Team India में एंट्री के लिए तैयार ये 3 स्टार, नंबर 1 वाली गेंद-बल्ले से मचाती है तबाही