INDW vs BANW: मलेशिया में खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने जीत का चौका लगा दिया है. 26 जनवरी को उसने बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 64 रन बनाए थे. भारत ने 7.1 ओवर में यह टारगेट चेज कर दिया.
दरअसल, टीम इंडिया की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जिसे गेंदबाजों ने सही फैसला बना दिया. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 64 रन बना सकी. सबसे ज्यादा रन सुमैया अख्तर (21 रन) ने बनाए. 2 बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दोहरा अंक नहीं छू पाया. टीम इंडिया के लिए वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
Semi-final spot ✅
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 26, 2025
India remain unbeaten at the #U19WorldCup and are through to the next stage 🙌#INDvBAN 📝: https://t.co/63YgWcKhHE pic.twitter.com/mARf5K7rqv
गोंगाडी तृषा ने खेली 40 रनों की पारी
65 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया नहीं थी, क्योंकि कमलिनी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गईं थीं. इसके बाद गोंगाडी तृषा ने दमदार बल्लेबाजी की और अकेले ही 40 रन दिए. उनके अलावा सानिका चलके ने 11 रनों का योगदान दिया.
लगातार चौथी जीत
इस टूर्नामेंट में भारत ने सुपर सिक्स का अपना पहला मैच जीत लिया है. अब उसे अगले मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ना है, जो 28 जनवरी को होगा. एक तरह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, क्योंकि उसने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते थे. सुपर सिक्स के ग्रुप-1 में तीन मैचों में भारत के 6 अंक हैं और रेट रन रेट प्लस 6.009 है. इसलिए माना जा रहा है कि उसने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG ODI Series: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, खतरे में कुमार संगाकारा का ये खास रिकॉर्ड