U19 Womens T20 World Cup: इन दिनों मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच है. इस टूर्नामेंट में सुपर सिक्स के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब 31 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला अंडर-19 टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है. 31 जनवरी को वो सेमीफाइनल खेलने उतरेगा.
भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने सुपर सिक्स में अपना आखिरी मुकाबला 150 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. अब टीम इंडिया 31 जनवरी को सुबह 8 बजे इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी.
हारने वाली टीम का सफर होगा खत्म
भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. हालांकि इंग्लैंड के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. ऐसे में यह सेमीफाइनल रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. सुबह 8 बजे से यह मैच शुरू होगा.
Emotions on scoring a ton in front of her parents 🤗
Idolising the legendary Mithali Raj 😊
G Trisha became the first player to score a 💯 in the ICC Women's T20 #U19WorldCup and she tells a tale of that & more 🎥 🔽#TeamIndia | #INDvSCO | @M_Raj03---Advertisement---— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2025
दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी ये टीमें
दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी.यह मुकाबला भी 31 जनवरी को खेला जाएगा. हालांकि सुपर सिक्स के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी.
भारतीय टीम का स्क्वाड
भारत: गोंगड़ी त्रिशा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), इश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वी जे, शबनम एमडी शकील, परुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा, भाविका अहिरे, द्रिथि केसरी, आनंदिता किशोर, सोनम यादव
ये भी पढ़ें: दिल्ली रणजी मैच में फैंस पर ‘विराट’ क्रेज हावी, IPL जैसा माहौल, देखें वायरल तस्वीरें