U19 World Cup 2025: टीम इंडिया 234 रनों से हासिल की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी बने जीत के हीरो
U19 World Cup 2025: टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट का आगाज करते हुए यूएई को 234 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक पारी खेली और टीम के लिए जीत की राह आसान की. यूएई की टीम इस मैच में कहीं भी खड़ी नजर नहीं आई और टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की.
U19 World Cup 2025: टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए यूएई को 234 रनों से हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी जीत के हीरो रहे. उन्होंने 95 गेंदों का सामना करते हुए 171 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवरों में रिकॉर्ड 433 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम किसी भी वक्त मैच में नजर नहीं आई और शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा बनाए रखा. हालांकि, यूएई की बल्लेबाज पूरे 50 ओवर खेलने में कामयाब रहे. टीम ने 50 ओवरों की बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 199 रन बनाए.
India U19 have started their campaign with a mammoth win 👊#DPWorldMensU19AsiaCup2025 #ACC #INDvUAE pic.twitter.com/2XeF5wHal3
---Advertisement---— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 12, 2025
सूर्यवंशी के दम पर भारत ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर
टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को कप्तान का ज्यादा देर तक साथ नहीं मिल पाया लेकिन उन्होंने एक छोर से रनों की बारिश करना जारी रखा. 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने 56 गेंदों में अपना शतक लगाया. उन्होंने इस तूफानी पारी में 14 छक्के और 9 चौके लगाए. उनके अलावा एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने 69 रनों की पारी खेली. इन पारियों के दम पर ही टीम इंडिया ने अंडर 19 एशिया कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.
यूएई के पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिखाया दम
यूएई की टीम के एक वक्त पर 56 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कमाल का जुझारूपन दिखाया. एक समय पर लग रहा था कि यूएई की टीम जल्द ही ऑलआउट हो जाएगी और मैच खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम ने पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट ही गंवाए और 199 रन बनाए. टीम के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे भारतीय मूल के उद्दिश सूरी ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. यूएई के आगामी मैचों में भी हर किसी की नजरें उनके ऊपर बनी रहेंगी.