जिसने भारत को जिताया पहला टी20 विश्व कप, अब दे रहा UAE का साथ, Asia Cup में टीम इंडिया के खिलाफ तैयार हो रहा चक्रव्यूह
Asia Cup 2025 IND vs UAE: यूएई के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के सामने एक भारतीय दिग्गज ही चुनौती पेश करेगा. साल 2007 में टी20 विश्व कप की जीत में इस दिग्गज ने अहम योगदान निभाया था लेकिन इस बार ये यूएई के साथ खड़ा है. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025 IND vs UAE: एशिया कप 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने उतरेगी. टी20 फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. यूएई के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को पूरे दम के साथ उतरना होगा क्योंकि एक भारतीय दिग्गज ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खिलाफ चक्रव्यूह तैयार कर रहा है. इस दिग्गज ने भारतीय टीम को साल 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया था. यूएई की टीम में कौन है ये दिग्गज आइए आपको भी बताते हैं.
यूएई के कोच हैं लालचंद राजपूत
यूएई की टीम के कोच लालचंद राजपूत हैं जिन्होंने टीम इंडिया को पहला टी20 खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि धोनी की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का पहला ही संस्करण जीत लिया था, उसमें पर्दे के पीछे से लालचंद राजपूत ने अहम भूमिका निभाई थी. साल 2007 टी20 विश्व कप के लिए उन्हें टीम इंडिया का मैनेजर नियुक्त किया गया था और उनकी कोचिंग में ही टीम ने खिताब जीता था.
VIDEO | Having been the Cricket Manager of the 2007 T20 World-Cup winning Indian team, 63-year-old Lalchand Rajput (@Lalchandrajput7), the current UAE coach, has no regrets about not being given a longer rope by the BCCI when it came to coaching the national team. Rajput has been… pic.twitter.com/CakxoMcsoW
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2025
लालचंद राजपूत का शानदार कोचिंग करियर
साल 2007 से 2008 तक टीम इंडिया के हेड कोट रहने के बाद लालचंद राजपूत साल 2016 से लेकर साल 2017 तक अफगानिस्तान के साथ जुड़े थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान टीम में अहम बदलाव किए थे और तभी से अफगानी टीम में सुधार भी देखने को मिले. इसके बाद वो साल 2018 से 2022 तक जिम्बाब्वे के साथ रहे. इसके बाद साल 2024 से वो यूएई के कोच पद पर नियुक्त हैं और एशिया कप में भी टीम के लिए ये काम कर रहे हैं.
शानदार रहा है फर्स्ट क्लास करियर
जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें लालचंद राजपूत सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के टाइम के खिलाड़ी रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं. उन्होंने 110 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 183 पारियों में उन्होंने 49 से ज्यादा की औसत से 7988 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक और 46 अर्धशतक भी निकले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. वो केवल 2 टेस्ट और 4 वनडे मुकाबले ही खेल पाए थे.