---Advertisement---

 
क्रिकेट

UAE ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, बन गया नया रिकॉर्ड

UAE vs BAN: यूएई क्रिकेट टीम ने शारजाह में खेले दूसरे T20I मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. यूएई ने पहली बार T20I क्रिकेट में बांग्लादेश को हराने का बड़ा कारनामा किया है.

UAE vs BAN
UAE vs BAN

UAE vs Bangladesh: बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की T20I सीरीज में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यूएई ने 19 मई को शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे.

जवाब में यूएई की टीम ने एक गेंद शेष रहते ही 206 रनों के विशाल लक्ष्य को सफलापूर्वक हासिल कर लिया और 2 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यूएई ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश का हराया है और इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

---Advertisement---

यूएई ने बांग्लादेश को चटाई धूल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने शानदार प्रदर्शन की और 6 ओवर में 68 रन बना डाले. यूएई के ओपनर्स मोहम्मद जोएब और कप्तान मोहम्मद वसीम धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की.

जोएब ने 34 गेंदों पर 38 रन बनाए, जबकि कप्तान वसीम ने 42 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वसीम ने अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौके भी जड़े. वसीम के आउट होने के बाद यूएई के अन्‍य बल्‍लेबाजों ने छोटी, मगर उपयोगी पारियां खेली और यूएई ने 1 गेंद शेष रहते 2 विकेट से यादगार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही यूएई ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक T20I मैच 21 मई को शारजाह में खेला जाएगा.

---Advertisement---

T20I में पहली बार हुआ ऐसा

UAE ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया है. इतना ही नही, यूएई की टीम टी20I में किसी भी फुल मेंबर टीम को खिलाफ इतने बड़े स्कोर का पीछा करने वाली पहली एसोसिएट टीम बन गई है. ICC T20I रैंकिंग में बांग्लादेश 9वें नंबर की टीम है, जबकि UAE रैंकिंग में 15वें पायदान पर है.

गौरतलब है कि यूएई और बांग्लादेश के बीच 2016 से टी20I मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन UAE को अब जाकर पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली है. वहीं, वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक मैच खेला गया है, जिसमें बांग्लादेश ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: अभिषेक शर्मा से भिड़ना दिग्वेश राठी को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया बैन

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.