पाकिस्तानी मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानी जाए तो ये बात साफ हो चुकी है कि, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खत्म होने के बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल का अगला अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद एसीसी की जनरल मीटिंग होगी जहां नए अध्यक्ष के नाम पर औपचारिक मुहर लगेगी. इस दफा एसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बारी है. यानी मोहसिन नकवी को जल्द ही अपने हाथ में एशियाई क्रिकेट की सत्ता मिलने वाली है.
एशिया कप की मेज़बानी में नया ट्विस्ट!
ऐसी भी संभावना है कि एसीसी की आगामी बैठक में ही सितंबर 2025 में होने वाले एशिया कप के वेन्यू का भी फैसला कर लिया जाएगा. तय शेड्यूल के मुताबिक एशिया कप की मेज़बानी भारत यानी बीसीसीआई के पास है. पीसीबी पहले ही ऐलान कर चुका है कि वो एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत नहीं भेजेगा, जिसके बाद से टूर्नामेंट के उपलब्ध विकल्पों का सवाल भी उठ खड़ा हुआ है. अगर एशिया कप हाईब्रिड मॉडल में होता है तो यकीनन भारत के अलावा दूसरा वेन्यू श्रीलंका हो सकता है. जिसके पीछे दोनों देशों की दूरी और मिलती जुलती कंडीशंस कारण बन सकती हैं.
हाईब्रिड मॉडल में एशिया कप मुश्किल
यूं तो बीसीसीआई के लिए एशिया कप की मेज़बानी हाईब्रिड मॉडल में भी करना ज्यादा मुश्किल नहीं, लेकिन संभावना यही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट को 2 अलग-अलग देशों में रखने से बेहतर किसी एक न्यूट्रल वेन्यू में ही आयोजित कराएगा. एशिया कप इस साल टी-ट्वेंटी फॉर्मेट में खेला जाना है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें भारत के अलावा एशिया से पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई और हांगकांग शामिल होंगी. बतौर मेज़बान बीसीसीआई के पास टूर्नामेंट को किसी भी मुल्क में आयोजित कराने का विकल्प है. ज्यादातर लोग भले ही इस रेस में यूएई और श्रीलंका को आगे मान रहे हैं, लेकिन न्यूज़-24 सूत्रों के मुताबिक एशिया कप के आयोजन के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद ओमान हो सकता है.
ओमान ने जीता है बीसीसीआई का दिल
गौरतलब है कि हाल ही में ओमान ने इमर्जिंग अंडर-19 एशिया कप का भी सफल आयोजन किया है. एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही टीमों में ओमान की टीम भी शामिल है. वहीं खुद बीसीसीआई भी चाहेगा कि यूएई और श्रीलंका के अलावा भी एशियाई क्रिकेट में किसी तीसरे विकल्प को ये मौका दिया जाए. ऐसा होने पर एशियन क्रिकेट काउंसिल में एक लीडर के तौर पर भी बीसीसीआई की स्थिति और मजबूत होनी तय है.
2024 – Oman🇴🇲 qualify to the T20 WC. They play against top-8 teams for the first time ever in international cricket. (AUS and ENG)
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 27, 2025
2025 – Oman🇴🇲 qualify to their first ever Asia Cup. Some more matches against full-members. pic.twitter.com/V6RWGBAsSS
एशिया कप का शेड्यूल और कार्यक्रम
यहां बता दें कि 2026 में टी-ट्वेंटी वर्ल्ड भारत में खेला जाना है. ऐसे में ज्यादातर टीमें भी यही चाहेंगी कि एशिया कप का आयोजन भारत में ही किया जाए. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ज़िद के चलते इसका आयोजन भारत से बाहर कराने की मजबूरी खड़ी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप का आयोजन सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते में हो सकता है. टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें भारत और पाकिस्तान की 3 मौकों पर टक्कर हो सकती है.
🚨 ASIA CUP 2025 UPDATES: [Cricbuzz]
— Cricket Unplugged (@UnplugCricket) February 28, 2025
– T20I Format.
– 8 teams (IND, PAK, SL, BAN, AFG, OMAN, UAE, HK)
– 19 games.
– India vs Pakistan could potentially play 3 times.
– UAE or SL as Venues.
– September 2nd week to 4th week. pic.twitter.com/lZEQICyjYp
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 9 टीमों के कप्तानों का ऐलान, किसे मिल रहे सबसे ज्यादा पैसे, कौन है सबसे सस्ता?