Umesh Yadav Exclusive: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव इंजरी के कारण लंबे समय से मैदान पर नहीं नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रह गए थे. जिसके कारण ही सीजन 18 में वो नहीं नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने न्यूज 24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है. उमेश ने अपनी वापसी से लेकर शोएब अख्तर के विवादित बयान पर भी अपना राय रखी है.
#WATCH | Delhi: On the use of saliva to shine ball, Indian pacer Umesh Yadav says, "I think it might make a difference in white-ball cricket. But I think it depends on the situation, because there are night matches, the ball gets wet, so saliva does not matter at that time. When… pic.twitter.com/Lfib6fYMI9
---Advertisement---— ANI (@ANI) March 30, 2025
विराट- रोहित पर बोले उमेश यादव
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब उमेश यादव से सवाल हुआ कि तेज गेंदबाजों को सबसे अच्छा कौन खेलता है. इसके जवाब में उन्होंने किसी मौजूदा खिलाड़ी का नाम खुलकर नहीं लिया. उमेश ने सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ को तेज गेंदबाजों के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी पर उमेश ने बोलते हुए कहा, मुझे अभी भी क्रिकेट खेलना है. खासकर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. पिछले कुछ सालों में मुझे टेस्ट फॉर्मेट में ही मौका मिला है. ऐसे में भारतीय टीम की टेस्ट जर्सी फिर से मैं पहनना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव की शरण में पहुंचा बांग्लादेश का क्रिकेटर, पत्नी संग पशुपतिनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
अपने ड्रीम फास्ट बॉलर के नाम का भी उमेश ने किया खुलासा
इंटरव्यू में जब उमेश यादव से उनके ड्रीम फास्ट बॉलर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय टीम से जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और कपिल देव का नाम लिया. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में डेल स्टेन, ग्लेन मैक्ग्रा, कगिसो रबाडा और जेसन गिलेस्पी का नाम शामिल हैं. इसके अलावा भी उमेश यादव ने कहीं अहम सवालों के भी जवाब दिए हैं. पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच पाकिस्तान ने ACC में मारी बाजी, PCB चीफ मोहसिन नकवी बने एशियन क्रिकेट के नए अध्यक्ष