---Advertisement---

 
क्रिकेट

पहले सिलेक्टर्स ने भुलाया, फिर IPL से भी हुआ गयाब, अब टीम इंडिया में वापसी का सपना देख रहा ये धुरंधर

Team India: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले दो साल से टेस्ट टीम से बाहर हैं. हालांकि, यादव ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और अब भी वापसी का सपना देख रहे हैं. वह फिलहाल पैर की मांसपेशियों की चोट से उबर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Umesh Yadav
Umesh Yadav

Umesh Yadav: एक वक्त भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज माने जाने वाले उमेश यादव पिछले 2 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था. इसके बाद से ही उमेश को टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है.

37 साल के उमेश अभी पैर की मांसपेशियों में चोट से उबर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो टीम इंडिया में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अभी वे रिकवर कर रहे हैं और कुछ मुकाबले खेलने के बाद भारतीय टीम में वापसी करने का दावा पेश करेंगे.

---Advertisement---

उमेश यादव की वापसी की उम्मीद

हालांकि, WTC 2023 के फाइनल के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं. कुछ सीनियर प्लेयर्स की छुट्टी हो गई और फिर वो दोबारा टीम में नहीं लौट पाए. इसमें चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं. आखिरी बार जब उमेश यादव ने भारत के लिए खेला था, तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली रिटायर हो चुके हैं और अब टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है.

वहीं, 37 की उम्र में भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. स्पोर्ट्स तक से बातचीत में उमेश यादव ने कहा, “वापसी की कोशिश तो पूरी है. मैं खुद तो अपना सेलेक्शन कर नहीं सकता. थोड़ा मैच खेलना होगा, फिट होना होगा. वापस आने के लिए कॉम्पेटिटिव क्रिकेट खेलना होगा. कोशिश यही है कि फिट होऊं और वापस टीम में आऊं.”

---Advertisement---

क्रिकेट कभी प्लान नहीं किया था

उमेश ने अपने क्रिकेट जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब सोचा भी नहीं था कि कभी भारत के लिए खेलूंगा. मैं तो बस नेचुरली तेज गेंदबाजी करता था. न कभी किसी अकादमी गया, न नेट्स पर. लोग बोलते रहे, ये खेल ले, वो खेल ले और मैं खेलता रहा. कभी सोचा नहीं था कि कोयले की खदान में काम करने वाले का बेटा इंडिया के लिए खेलेगा. मुझे लगता है कि कुछ चीजें जो होनी होती है वह हो जाती हैं. मै यही कहता हूं कि तेज गेंदबाज नैचुरल होते हैं आप तेज गेंदबाज बना नहीं सकते.”

उमेश ने अब तक भारत के लिए 57 टेस्ट मैच खेले हैं और 170 विकेट झटके हैं. उन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब विराट कोहली कप्तान बने. उन्होंने 2021 और 2023 के टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स में भारत का हिस्सा रहकर अहम योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें- Women’s T20 WC 2026 Schedule: ICC ने किया विश्व कप के शेड्यूल, इस दिन होगा IND vs PAK का महामुकाबला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.