---Advertisement---

 
क्रिकेट

उमरान मलिक पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, BCCI छीन सकती है कॉन्ट्रैक्ट, IPL 2025 से भी हैं बाहर

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का क्रिकेट करियर मुश्किल में पड़ सकता है, क्योंकि बीसीसीआई उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकती है. चोट के कारण वह आईपीएल 2025 से भी बाहर हो गए हैं, जिससे उनके भविष्य पर अनिश्चितता बढ़ गई है.

Umran Malik

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस समय अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब बीसीसीआई भी उन पर कड़ा फैसला ले सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमरान मलिक को बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर सकता है.

बीसीसीआई का स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट खतरे में

फरवरी 2024 में बीसीसीआई ने युवा तेज गेंदबाजों के लिए एक विशेष तेज गेंदबाज अनुबंध (Fast Bowler Contract) पेश किया था, जिसके तहत उमरान मलिक को सालाना 75 लाख रुपये और अन्य कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की सुविधाएं दी जा रही थीं. लेकिन जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक अब तक अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिससे बोर्ड उनसे यह अनुबंध छीन सकता है.

---Advertisement---

IPL 2025 से भी बाहर हुए उमरान मलिक

आईपीएल 2025 में उमरान मलिक से उम्मीद थी कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत करेंगे और अपनी रफ्तार से सबका दिल जीत लेंगे. लेकिन एक बड़ी चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में केकेआर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को टीम में शामिल कर लिया है.

पिछले साल भारतीय टीम में भी नहीं मिला मौका

उमरान मलिक ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था. उस मैच में उन्होंने सिर्फ 3 ओवर फेंके और 27 रन लुटाकर विकेट लेने में नाकाम रहे. इसके बाद सेलेक्टर्स ने उन पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया.

---Advertisement---

SRH से बाहर होने के बाद भी नहीं सुधरा प्रदर्शन

आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके उमरान मलिक 2021 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा रहे. लेकिन पिछले सीजन उन्हें सिर्फ 1 मैच में खेलने का मौका मिला और फिर टीम ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. SRH के लिए खेले गए 26 मैचों में उन्होंने कुल 29 विकेट झटके.

रणजी ट्रॉफी में भी रहे फ्लॉप

आईपीएल से बाहर होने के बाद उमरान ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश की. उन्होंने हाल ही में खत्म हुए रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में जम्मू-कश्मीर के लिए 5 मुकाबले खेले, लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पूरे सीजन में वह सिर्फ 4 विकेट ही हासिल कर पाए.

BCCI का भरोसा भी टूट सकता है

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उमरान मलिक की काबिलियत को देखते हुए पिछले साल उन्हें तेज गेंदबाजों के लिए बने खास अनुबंध में शामिल करने की सिफारिश की थी. लेकिन उमरान लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे उनका बोर्ड का भरोसा जीतना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में संभावना है कि बीसीसीआई के अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उमरान मलिक को बाहर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 MI vs KKR Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों को चुने अपनी ड्रीम टीम में, ये कप्तान बना सकते हैं मालामाल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.