भारत के मौजूदा समय में सबसे तेज गेंदबाज में गिने जाने वाले उमरान मलिक ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की है. घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू ट्रॉफी में उमरान ने अपने पहले ही ओवर में शानदार वापसी की है. जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ओडिशा के खिलाफ लगातार 150+ की गेंदबाजी की है. उन्होंने पहले ओवर में ओडिशा के सलामी बल्लेबाज को बोल्ड कर गिल्लियां बिखेर दीं. उमरान मलिक बीते काफी लंबे समय से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर चल रहे थे. इंजरी के चलते वो पिछले आईपीएल के सीजन में भी नहीं खेल पाए थे.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दुनियाभर में अपना नाम कमाने वाले उमरान मलिक का करियर इंजरी की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा था कि तभी उन्होंने एक बार फिर से जोरदार वापसी कर दी है. पिछले सीजन में वो केकेआर की टीम का हिस्सा थे लेकिन इंजरी के चलते खेल नहीं पाए थे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…