---Advertisement---

क्रिकेट

IND W vs IRE W: मंधाना की कप्तानी में महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

आयरलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 304 रनों से जीत हासिल की है. भारतीय महिला टीम के लिए ये वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत है.

Women Team India
Women Team India

IND W vs IRE W: भारतीय महिला टीम (Women Team India) ने आयरलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज में जीत हासिल कर ली है. इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला और कहीं भी आयरलैंड की टीम सीरीज में आगे नजर नहीं आई. मंधाना की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीत हासिल करते हुए आयरलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया है. 

आयरलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 304 रनों से जीत हासिल की है. भारतीय महिला टीम के लिए ये वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में टीम इंडिया की जीत की हीरो रही प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़े.

---Advertisement---

महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women Team India) ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए प्रतिका रावल (154) और स्मृति मंधाना ने (135) रनों की शतकीय पारी खेली. इसके दम पर भारत ने आयरलैंड के सामने 50 ओवरों में 436 रनों का लक्ष्य रखा.

आयरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 131 रन बनाकर सिमट गई. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने 304 रनों से मुकाबला अपने नाम किया और अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत हासिल की. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने के लिए रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 249 रनों की थी और वो भी साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही आई थी.

---Advertisement---

मंधाना की कप्तानी में तोड़े कई रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम (Women Team India) ने तीसरा मैच जीतने के साथ ही आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया. हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में भी 3-0 से जीत हासिल की थी. भारतीय महिला टीम की वनडे क्रिकेट में ये लगातार दूसरी सीरीज जीत है. इस मैच में टीम इंडिया ने भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा वनडे स्कोर (435/5) भी खड़ा किया. मंधाना ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा.

ये भी पढ़िए- Who is Pratika Rawal: बारहवीं में लाए थे 92 फीसदी नंबर, टीम इंडिया में आते ही ठोक डाले 444 रन, पिता हैं अंपायर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Ind vs Eng
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd T20: क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

View All Shorts