---Advertisement---

 
क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए ‘अरसों’ बाद आई खुशखबर, फाइनल में टीम की एंट्री, जानें किससे होगा मैच?

T20I Tri-Series 2025 Final: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है. पाक टीम ने एक सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. खिताब जीतने से टीम महज एक कदम दूर रह गई है. तो चलिए जानते हैं कि किसी टीम से होगा मैच...

T20I Tri-Series 2025 Final
T20I Tri-Series 2025 Final

T20I Tri-Series 2025 Final: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, इससे पहले टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. पाकिस्तान की टीम भी अफगानिस्तान और यूएई के साथ टी20 ट्राई सीरीज खेल अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई है. इसी बीच पाकिस्तानी फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. लीग स्टेज में टीम ने 4 में से 3 मैचों में जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम को एक हार अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मिली थी. ऐसे में अब फाइनल में टीम का सामना यूएई से होगा या अफगानिस्तान से आइए आपको बताते हैं.

इन 2 टीमों के बीच होगा ट्राई सीरीज फाइनल

टी20 ट्राई सीरीज का आखिरी लीग मैच अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा जो महज एक औपचारिकता का काम करेगा. फाइनल के लिए 2 टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं. सीरीज का फाइनल मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 7 सितंबर को शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम लीग स्टेज में पाकिस्तान को एक बार हरा चुकी है. सीरीज में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, जिसमें से 1-1 बार दोनों ने जीत हासिल की है. यूएई की टीम के लिए ये सीरीज बेहद ही निराशाजनक रही क्योंकि अभी तक टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है.

पाकिस्तान ने यूएई को रौंदा

4 सितंबर को खेले गए मुकाबले में पाक टीम ने यूएई को 31 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में पाकिस्तान के लिए कई अच्छी खबर सामने आई. फखर जमान का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 44 गेंदों में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए अबरार अहमद ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अभी तक अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 9 रन ही खर्च किए.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- UP T20 League में फिक्सिंग को लेकर सनसनीखेज खुलासा, इस टीम के मैनेजर को मिला 1 करोड़ का ऑफर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.