UP T20 League 2025 Final: रिंकू सिंह की टीम का बैक टू बैक ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा, काशी दूसरी बार बनी चैंपियन
UP T20 League 2025 Final: मेरठ मावेरिक्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 144 रन ही बनाए। जवाब में काशी रुद्रास की टीम ने 8 विकेट से फाइनल मुकाबला जीतकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

UP T20 League 2025 Final, Kashi Rudras vs Meerut Mavericks: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला गया। फैंस को पहले सीजन के फाइनल जैसा नतीजा ही देखने को मिला। मेरठ मावेरिक्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 144 रन ही बनाए। जवाब में काशी रुद्रास की टीम ने 8 विकेट से फाइनल मुकाबला जीतकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
मेरठ मावेरिक्स की टीम बल्ले के साथ हुई फेल
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावेरिक्स की टीम को कप्तान रिंकू सिंह की कमी खली। एशिया कप 2025 के कारण रिंकू नॉकआउट से पहले टीम का साथ छोड़ गए थे। फाइनल मुकाबले में स्वास्तिक चिकारा और कप्तान माधव कौशिक बुरी तरह से फेल हो गए। प्रशांत चौधरी ने 37 रनों की अहम पारी खेली। वहीं रितिक वत्स और दिव्यांश राजपूत ने भी 18-18 रनों की पारी खेली। काशी रुद्रास के लिए कार्तिक यादव और शिवम मावी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। सुनील कुमार महंगे साबित हुए लेकिन फिर भी 2 विकेट निकाला। अटल बिहारी राय ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
काशी रुद्रास दूसरी बार बनी चैंपियन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास के लिए कप्तान करण शर्मा ने 31 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए अभिषेक गोस्वामी ने भी नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के कारण ही काशी 8 विकेट से मुकाबला जीत गई। मेरठ मावेरिक्स के लिए कार्तिक त्यागी और यश गर्ग ने 1-1 विकेट हासिल किया। काशी रुद्रास की टीम इसी के साथ दूसरी बार चैंपियन बनी है। यूपी टी20 लीग के पहले सीजन की चैंपियन भी काशी रुद्रास की टीम बनी थी। उस समय भी काशी ने फाइनल में मेरठ को ही हराया थी। वहीं पिछले सीजन में मेरठ मावेरिक्स की टीम विजेता बनी थी। वो लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, मैच विनर खिलाड़ी अभ्यास के दौरान हुआ चोटिल