UP T20 League: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला नोएडा किंग्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी वाली लखनऊ फाल्कन्स को हार का सामना करना पड़ा. ये मैच बोहज ही रोमांचक रहा और नोएडा ने एक गेंद रहते हुए 2 विकेट से मैच में जीत दर्ज की. लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 165 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने बेहतरीन 42 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. नोएडा के लिए गेंदबाजी में नमन तिवारी ने शानदार 4 विकेट हासिल किए.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे नोएडा किंग्स की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 56 रन जोड़े. इसके बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नजर आई. प्रशांत वीर और कर्ण शर्मा ने एक बार फिर से टीम की पारी को संभाला और लक्ष्य के करीब तक ले गए. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी. प्रशांत वीर ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…