UP T20 League: भुवनेश्वर कुमार को एलिमिनेटर में मिली जीत, अब भारत के स्टार फिनिशर से होगा ‘करो या मरो’ का घमासान
UP T20 League: उत्तर प्रदेश टी20 लीग के एलिमिनेटर मैच में भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ अब टीम को क्वालीफायर 2 में जीत हासिल करनी होगी. आइए आपको भी बताते हैं किससे होगा इनका सामना...

UP T20 League: उत्तर प्रदेश टी20 लीग का रोमांच अब अपने आखिरी चरण की तरफ बढ़ चुका है. लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ का दौर शुरू हो गया है. बुधवार शाम लखनऊ फैलकन्स और गौर गोरखपुर लायंस के बीच एलिमिनेटर का मैच हुआ. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल करते हुए क्वालीफायर 2 में जगह पक्की कर ली है. इस हार के साथ ही गौर गोरखपुर लायंस का सफर इस सीजन के लिए खत्म हो चुका है. तो चलिए जानते हैं कि भुवनेश्वर कुमार की टीम को अब क्वालीफायर 2 मैच में किस टीम से भिड़ना होगा.
Navneet’s 𝘛𝘳𝘪𝘱𝘭𝘦 𝘛𝘩𝘳𝘦𝘢𝘵! A 3️⃣-for to his name.
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #AakhriPadaav #LFvsGGL #Eliminator pic.twitter.com/gK7O77N8W9---Advertisement---— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 3, 2025
रिंकू सिंह की टीम से होगा मैच
क्वालीफायर 2 में टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार और फिनिशर रिंकू सिंह की टीमों के बीच ये मैच खेला जाएगा. रिंकू की मेरठ मैवरिक ने लीग स्टेज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी लेकिन क्वालीफायर 1 में टीम को काशी रुद्रास से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब फाइनल में जगह पक्की करने के लिए लखनऊ फैलकन्स और मेरठ मैवरिक के बीच क्वालीफायर 2 का मैच खेला जाएगा.
लखनऊ को नहीं करनी पड़ी ज्यादा मेहनत
एलिमिनेटर मैच में लखनऊ की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गौर गोरखपुर लायंस को चारों खाने चित्त कर दिया. भुवी की कप्तानी में टीम ने 23 रनों से जीत हासिल की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को शुरुआत तो अच्छी नहीं मिली लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया. सलामी बल्लेबाज अभय प्रताप सिंह ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 20 ओवरों में 170 रन बनाए.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौर गोरखपुर लायंस की शुरुआत से ही इस मैच में पिछड़ती हुई नजर आई. 20 ओवरों में टीम महज 147 रन ही बना पाई. सिद्धार्थ यादव ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली.