---Advertisement---

 
क्रिकेट

Shivam Mavi के आगे बेबस दिखे गेंदबाज, 257 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों में पचासा जड़ काटा ‘गदर’

UP T20 League: अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले शिवम मावी ने टी20 लीग में बल्ले से धमाल मचा दिया है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और तूफानी पारी खेल कोहराम मचा दिया.

Shivam Mavi
Shivam Mavi

UP T20 League: उत्तर प्रदेश में लोकल टी20 लीग की शुरुआत हो चुकी है. इस लीग में राज्य के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का शानदार मौका मिलता है. लीग के दूसरे ही मैच में तेज गेंदबाज शिवम मावी का कहर देखने को मिला. गेंदबाजी से नहीं बल्कि बल्ले से उन्होंने इस मैच में कोहराम मचा दिया. महज 19 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अर्धशतक जड़ा और विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह से पराजित कर दिया. उन्होंने अपनी इस पारी में 257 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनकी इस दमदार पारी के दम पर काशी रुद्रास की टीम ने 20 ओवरों में 178 रन बनाए.

मुश्किल हालातों में खेल डाली तूफानी पारी

शिवम मावी जब काशी की टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे तो मुश्किल हालातों में थी. टीम ने महज 89 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. शायद मावी आज बल्लेबाजी करने अलग ही मूड में आए थे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना शुरू किया. इस पारी में उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 गगनचुंबी छक्के भी निकले.

शिवा और शिवम की जोड़ी ने मचाया धमाल

काशी रुद्रास की टीम को इस मैच में शिवा और शिवम की जोड़ी का साथ मिला. दोनों ने ही टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. शिवा अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 34 रनों की तूफानी पारी खेली. दोनों के बीच 87 रनों की धमाकेदार साझेदारी की और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. पारी के एक ओवर में दोनों ने मिलकर 5 छक्के भी जड़े. इस ओवर में दोनों ने मिलकर 31 रन लूटे.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- मंगलवार को इन खिलाड़ियों का होगा ‘मंगल’, Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना लगभग तय!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.