RCBW vs UPW: रोमांच से भरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को सुपर ओवर में चारों खाने चित कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पूरे मैच में यूपी पर हावी नजर आई, लेकिन अंतिम ओवरों में सोफी एक्लेस्टोन ने अपनी तूफानी बैटिंग और फिर बॉलिंग से पूरा गेम पलटकर रख दिया। सोफी ने अंतिम ओवर में 16 रन ठोकते हुए मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया। इसके बाद आरसीबी की बैटर्स को सोफी ने सुपर ओवर में 9 रन तक नहीं बनाने दिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 180 रन लगाए। इसके जवाब में यूपी भी 20 ओवर में 180 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
सोफी एक्लेस्टोन ने सुपर ओवर में पहुंचाया मैच
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने तीन विकेट महज 50 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे ने 12 गेंदों पर 24 रन ठोके। वहीं, कप्तान दीप्ति शर्मा ने 13 गेंदों पर 25 रन जडे़। मिडिल ऑर्डर में श्वेता सहरावत ने 25 गेंदों पर 31 रन की अहम पारी खेली। हालांकि, यूपी के लिए असली बाजी सोफी एक्लेस्टोन ने पलटी। सोफी ने सिर्फ 19 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन ठोके। अपनी इस इनिंग में सोफी ने एक चौका और चार छक्के जमाए। यूपी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन की दरकार थी और मैच पूरी तरह से आरसीबी की पकड़ में नजर आ रहा था।
#UPW clinch a historic #TATAWPL game! 👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2025
They win the first-ever Super Over to make it 🔙 to 🔙 victories! 🥳
Scorecard ▶ https://t.co/6637diSP2I#RCBvUPW pic.twitter.com/nNqg42oQqq
हालांकि, सोफी ने रेणुका सिंह के खिलाफ पहली चार गेंदों पर दो सिक्स और एक चौका जमाते हुए 16 रन बटोर डाले। आखिरी दो गेंदों पर यूपी को जीत के लिए अब 2 रन की जरूरत थी और यहां से मैच एक बार फिर पलटा। रेणुका ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए अगली दो गेंदों पर सिर्फ एक रन दिया और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में यूपी की ओर से चिनले हेनरी और ग्रेस हैरिस बल्लेबाजी करने उतरीं। पहली दो गेंदों पर यूपी की टीम ने चार रन बटोरे। ओवर की तीसरी बॉल पर हेनरी आउट हो गईं। इसके बाद अगली तीन गेंदों पर यूपी की बैटर्स ने सिर्फ तीन रन बटोरे और आरसीबी के सामने 8 रनों का लक्ष्य रखा। बल्ले से रंग जमाने के बाद सोफी एक्लेस्टोन ने गेंद से भी सुपर ओवर में महफिल लूटी। सोफी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे आरसीबी की बैटर्स सिर्फ चार रन ही बना सकीं और यूपी की टीम बाजी मारने में सफल रही।
पेरी ने खेली एक और धांसू पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 180 रन लगाए। वायट हॉग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 57 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान स्मृति मंधाना बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 6 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, एलिसा पेरी ने एक बार फिर बल्ले से जमकर धमाल मचाया और उन्होंने यूपी की बॉलर्स की जमकर खबर ली। पेरी ने 56 गेंदों में 90 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान पेरी ने 9 चौके और तीन छक्के जमाए।